क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में फिर गहराया सरकार पर संकट, दो कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी नेताओं से की मुलाकात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से मध्‍य प्रदेश और कर्नाटक की राजनीति में हाहाकरा मचा हुआ है। बात अगर सिर्फ कनार्टक की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी ने 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद से कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इन्‍हीं अटकलों के बीच कांग्रेस नेता रमेश जारकीहोली और डॉक्टर सुधाकर ने रविवार को बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी के नेता एसएम कृष्णा के आवास पर बीजेपी नेता आर अशोक से मुलाकात की है।

मुलाकात के बाद क्‍या कहा रमेश जारकीहोली ने

मुलाकात के बाद क्‍या कहा रमेश जारकीहोली ने

हालांकि, कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी। जरकिहोली ने इस मुलाकात पर कहा, 'यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। हम सिर्फ एस एम कृष्णा जी से मिलने आए थे और उन्हें कर्नाटक में बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है, हम उन्हें बधाई देने आए थे। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।'

बीजेपी नेता ने कहा- कांग्रेसी नेताओं से मित्रता नहीं

बीजेपी नेता आर अशोक ने भी कांग्रेस नेता रमेश जारकीहोली से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी के मामलों पर चर्चा करने के लिए एसएम कृष्णा जी से मिलने आया था। कांग्रेस नेताओं रमेश जारकीहोली और डॉ सुधाकर से मेरी कोई मित्रता नहीं है।'

निर्दलीय विधायक और अभिनेत्री सुमालता अंबरीश ने भी बीजेपी नेता एसएम कृष्णा से मुलाकात की

एक अन्य मामले में लोकसभा चुनाव में मंड्या से जीतीं निर्दलीय विधायक और अभिनेत्री सुमालता अंबरीश ने भी बीजेपी नेता एसएम कृष्णा से मुलाकात की है। उन्होंने इस बारे में कहा, 'यह मेरा फर्ज है कि मैं सभी बधाई देने वालों से मिलकर उन्हें धन्यवाद दूं। मैं 29 मई को मंड्या जाऊंगी। मैं उन सभी को श्रेय देना चाहूंगी जिन्होंने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है।' आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को 2018 के विधानसभा चुनाव में 222 में 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 78 और जेडी-एस के खाते में 37 सीटें आई थीं। हालांकि बीजेपी सरकार बनाने में असफल रही थी क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन हो गया था। गठबंधन सरकार में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे।

Read Also- PICS: मिलिए सबसे खूबसूरत महिला सांसद से, जिनके सामने बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैं फेलRead Also- PICS: मिलिए सबसे खूबसूरत महिला सांसद से, जिनके सामने बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैं फेल

English summary
Karnataka crisis: 2 Congress MLAs meet BJP leader SM Krishna and R Ashok, Say It was a courtesy call.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X