क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10वीं में आए 625 में से 624 अंक तो छात्र ने दोबारा जांच के लिए भेजी कॉपी, फिर हुआ ये

10वीं की परीक्षा में एक नंबर कटने से दुखी छात्र ने अपनी कॉपी दोबारा जांच के लिए भेज दी। कर्नाटक के मोहम्मद कैफ मुल्ला ने 10वीं में कुल 625 अंकों मे से 624 अंक हासिल किए थे और वो संयुक्त रूप से टॉपर बने थे, लेकिन मोहम्मद इससे खुश नहीं थे।

Google Oneindia News
Students

बेंगलुरू। 10वीं की परीक्षा में एक नंबर कटने से दुखी छात्र ने अपनी कॉपी दोबारा जांच के लिए भेज दी। कर्नाटक के मोहम्मद कैफ मुल्ला ने 10वीं में कुल 625 अंकों मे से 624 अंक हासिल किए थे और वो संयुक्त रूप से टॉपर बने थे, लेकिन मोहम्मद इससे खुश नहीं थे। इसलिए ये जानने के लिए कि उनका एक नंबर कहां कटा है, उन्होंने अपनी कॉपी दोबारा जांच के लिए भेज दी। दोबारा जांच होने पर उन्हें पूरे अंक मिले और वो कर्नाटक 10वीं बोर्ड में अकेले टॉपर बन गए हैं।

625 में से 624 अंक आने पर नहीं हुए खुश

625 में से 624 अंक आने पर नहीं हुए खुश

कर्नाटक के बेलगाम में सेंट जेवियर हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद कैफ मुल्ला के 10वीं बोर्ड में 624 अंक आए थे। कुल 625 अंकों में से 624 अंक हासिल किए थे लेकिन वो इससे खुश नहीं थे। मोहम्मद प्रदेश में संयुक्त रूप से टॉपर थे, लेकिन उन्होंने अपनी कॉपी दोबारा जांच के लिए भेजने का निर्णय किया। दोबारा जांच में उन्होंने 625 में से पूरे 625 अंक हासिल किए। अब मोहम्मद पूरे कर्नाटक में इकलौते टॉपर बन गए हैं। ग्याहरवी में साइंस स्ट्रीम चुनने वाले मोहम्मद आईएएस बनना चाहते हैं। उनके माता-पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उनके पिता हारून राशिद मुल्ला ऊर्दू के अध्यापक हैं और मां परवीन मुल्ला हाईस्कूल में कन्नड़ पढ़ाती हैं।

कॉपी दोबार जांचने पर मिले पूरे अंक

कॉपी दोबार जांचने पर मिले पूरे अंक

मोहम्मद ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे पूरा आत्मविश्वास था कि मेरे पूरे 100 प्रतिशत अंक आएंगे। पेपर होने के बाद मैंने अपने लिखे हुए जवाब टीचर, नोटबुक और मॉडल आंसर शीट से मिलाए थे और वो सभी एकदम सही थे। पहले मुझे 624 अंक यानी 99.86 प्रतिशत मार्क्स मिले, लेकिन दोबारा जांचने के बाद रिजल्ट मेरे मनमुताबिक ही रहा।' मोहम्मद के पिता ने कहा कि उनका बेटा सिर्फ पढ़ाई में ध्यान लगाता है।

'सोशल मीडिया से दूर रहते हैं मोहम्मद'

'सोशल मीडिया से दूर रहते हैं मोहम्मद'

हारुन राशित मुल्ला ने कहा, 'कैफ काफी पढ़ाकू बच्चा है और वो कभी अपना समय सोशल मीडिया जैसी फालतू चीजों में नहीं लगाता। मैं चाहता हूं कि वो खूब पढ़ाई करे और उच्च स्तर पर सफलता हासिल करे।' मोहम्मद पढ़ाई में जितने होशियार हैं, उतना ही वो एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटिज में भी एक्टिव हैं। मोहम्मद अपने स्कूल की एनसीसी यूनिट के कमांडर भी थे।

ये भी पढ़ें: UPSC की परीक्षा में एंट्री न मिलने पर आत्महत्या करने वाले छात्र का सुसाइड लेटर, पढ़ें उसने क्या-क्या लिखा?

Comments
English summary
Karnataka 10th Student Mohammad Kaif Mulla Unhappy With One Mark Deduction, Sent Copy To Re-evaluation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X