क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:दिल्ली में प्‍लाज्मा दान करने के बाद न्‍यूजीलैंड के कार्ल रॉक ने शेयर किया वीडियो,केजरीवाल के इस कमेंट से हुए खुश

Video:दिल्ली में प्‍लाज्मा दान करने के बाद न्‍यूजीलैंड के कार्ल रॉक ने शेयर किया वीडियो, केजरीवाल के इस कमेंट से हुए खुश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोराना महामारी से देश की राजधानी अत्‍यधिक प्रभावित हैं ऐसे दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को मात दे चुके दिल्‍लीवासियों से कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्‍लाज्मा दान करने की अपील की थी। इनता ही नहीं दिल्ली में देश का पहला प्‍लाज्मा बैंक का निर्माण करवाया है। केजरीवाल की अपील के बाद दिल्ली में पिछले तीन वर्षों से रह रहे एक न्‍यूजीलैंड के नागरिक ने कोरेाना मरीजों की मदद के लिए प्‍लाज्मा बैंक जाकर प्‍लाज्मा डोनेट किया। इस विदेशी ने अपना एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ये वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर कर प्रशंसा की इतना ही नहीं इस विदेशी के लिए के लिए सीएम ने कुछ ऐसा कहा जिसको सुनकर ये यूट्यूबर खुशी से झूम उठा।

सीएम केजरीवाल की इस बात ने कार्ल रॉक को किया प्रभावित

सीएम केजरीवाल की इस बात ने कार्ल रॉक को किया प्रभावित

मालूम हो कि न्‍यूजीलैंड के कार्ल रॉक दिल्‍ली में तीन वर्षों से रह रहे हैं। केजरीवाल ने इस विदेशी नागरिक का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि "न्यूजीलैंड के मूल निवासी कार्ल रॉक ने प्लाज्मा का दान किया। आपको उनके अनुभव के बारे में उनका वीडियो देखना होगा। मुझे यकीन है कि इससे कई और लोगों को भी प्लाज्मा दान करने और कोरोना मरीजों को जीवन जीने बचाने में मदद करने के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलेगी और प्रोत्‍साहित करेगी। जिस पर मिस्टर रॉक ने जवाब दिया: "वाह, अरविंद केजरीवाल ने मुझे दिल्ली वाला कहा। ये बात मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।

 कॉर्ल रॉक लोकप्रिय यू ट्यूबर हैं

कॉर्ल रॉक लोकप्रिय यू ट्यूबर हैं

बता दें कॉर्ल रॉक लोकप्रिय YouTuber हैं जो कोरोना वायरस से उबर चुके हैं , उन्‍होंने दक्षिणी दिल्ली में "विश्व स्तरीय" " Institute of Liver and Biliary Sciences में जाकर अपना प्‍लाज्मा दान किया और अपने अनुभव का वर्णन करते हुए एक छोटा वीडियो जारी किया। उन्होंने भारतीयों से प्‍लाज्मा दान करने की अपील की जो कोरोना को मात दे चुके हैं। उन्‍होंने अपने इस वीडियो में हिंदी और अग्रेंजी दोनों भाषाओं का प्रयोग किया हैं।

कार्ल रॉक ने शेयर किया ये वीडियो

कार्ल रॉक अपने वीडियो में कहते हैं "नमस्ते दोस्तों। मैं कुछ ही दिनों पहले कोरोना बीमारी से उबरा हूं मैंने केजरीवॉल की अपील सुनी जिसके बाद मैं गंभीर कोरोना रोगियों की जान बचाने के लिए अपना प्‍लाजृमा दान करने के लिए प्लाज्मा बैंक को कॉल किया और खुद को पंजीकृत किया। उन्होंने कहा, "मेरे भारतीयों साथियों की मदद करने के लिए प्लाज्मा देना और दूसरे लोगों की मदद करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्‍होंने अपने दर्शकों को ये भी बताया कि , "प्लाज्मा थेरेपी अभी हमारे पास COVID-19 का सबसे अच्छा इलाज है"। नौ मिनट के वीडियो में, वह दर्शकों को दक्षिण दिल्ली का भी दौरा कराया , जिसमें खान मार्केट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिवंगत जवाहरलाल नेहरू के निवास स्थान भी हैं। इस वीडियो में रॉक दिल्ली के वसंत कुंज में ILBS में, हिंदी में अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते नरर आ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल की अपील- अगर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कॉल आए तो प्लीज मना मत करिएअरविंद केजरीवाल की अपील- अगर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कॉल आए तो प्लीज मना मत करिए

Comments
English summary
Karl Rock of New Zealand, who donated the plasma in Delhi, shared the video, happy with this comment of Kejriwal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X