क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम: कारगिल जंग लड़ने वाले सैनिक को विदेशी घोषित करने के मामले में नया मोड़, जांच अधिकारी पर एफआईआर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम के रहने वाले पूर्व सैनिक मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित करने और उनको कस्टडी में लेने के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में अब जांच अधिकारी सवालों के घेरे में है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच कर रहे अधिकारी चंद्रमल दास ने मामले में कोई हकीकात की ही नहीं और एक फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार कर दी। जिसके चलते पूर्व सैनिक को ना सिर्फ विदेश घोषित कर दिया गया बल्कि उनको हिरासत में लेकर डिटेनशन कैंप भी भेज दिया।

तीन कथित गवाहों ने पुलिस में की शिकायत

तीन कथित गवाहों ने पुलिस में की शिकायत

सनाउल्लाह मामले की जांच करने वाले अधिकारी, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर चंद्रामल दास के खिलाफ खुद को केस में गवाह कहने वाले कुरान अली, साहबान अली और अमजद अली ने पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनका कहना है कि जिस अधिकारी ने उसको मामले में गवाह बनाया है, वो उससे कभी नहीं मिले और न ही उन्हें जांच के लिए बुलाया गया। अली ने कहा, 2008-09 में जब ये जांच की गई मैं अपने गांव में नहीं बल्कि गुवाहाटी में था और सनाउल्लाह भी उस समय सेना के साथ थे। मोहम्मद सनाउल्लाह का सर्विस रिकॉर्ड दिखाता है कि इस मामले की कथित जांच के समय यानी मई 2008 और अगस्त 2009 में मोहम्मद सनाउल्लाह मणिपुर में थे।

यह गलत पहचान से जुड़ा मामला

विदेशी घोषित किए गए सनाउल्लाह गलत जांच की वजह से डिटेंशन कैंप भेजे गए हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2009 में इस मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि यह गलत पहचान का मामला लगता है। चंद्रामल दास का कहना है कि आर्मी सूबेदार वह व्यक्ति नहीं हैं, जिनसे उन्होंने पूछताछ की थी। जिस मामले की उन्होंने जांच की थी वह अलग था. लेकिन उसका नाम भी सनाउल्लाह था, यह गलत पहचान से जुड़ा मामला है।

असम में कारगिल जंग में हिस्‍सा लेने वाले सैनिक को बता दिया विदेशी नागरिक, भेजा गया डिटेंशन सेंटरअसम में कारगिल जंग में हिस्‍सा लेने वाले सैनिक को बता दिया विदेशी नागरिक, भेजा गया डिटेंशन सेंटर

 क्या है सनाउल्लाह का पूरा मामला

क्या है सनाउल्लाह का पूरा मामला

भारतीय सेना में 30 साल तक सेवाएं दे चुके और कारगिल की जंग लड़ चुके मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण (फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल) ने विदेशी घोषित किया है। विदेशी घोषित होने के बाद सनाउल्लाह को परिवार सहित गोलपाड़ा के डिटेंशन कैंप भेजा गया है. रिटायरमेंट के बाद मोहम्मद सनाउल्लाह असम पुलिस में एएसआई के रूप कार्यरत थे। मीडिया में आने के बाद अब यह मामला गुवाहाटी हाईकोर्ट में है।

भाजपा से मुकाबले के लिए ममता की नई 'रणनीति', घर-घर पहुंचेंगे पार्टी कार्यकर्ताभाजपा से मुकाबले के लिए ममता की नई 'रणनीति', घर-घर पहुंचेंगे पार्टी कार्यकर्ता

Comments
English summary
twist in kargil war veteran Mohammad Sanaullah assam declared foreigner FIR against inquiry officer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X