क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कारगिल की मश्‍कोह घाटी जहां मुशर्रफ ने बनायी थी नापाक रणनीति

Google Oneindia News

Mushkoh Valley Kargil
मश्कोह वैली से ऋचा बाजेपई। कारगिल विजय दिवस के मौके पर मैंने सोचा कि क्यों न द्रास सेक्टर स्थित उस जगह भी जाया जाए, जहां से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल परवेज मुर्शरफ ने खुद आकर अपने आतंकियों को युद्ध के लिए निर्देश दिए थे।

कैसे पाक ने उठाया शिमला समझौते का फायदा

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच सन 1972 में शिमला समझौता हुआ। इस समझौते के तहत दोनों देश इस बात पर राजी हुए
थे कि सर्दियों के समय जब बर्फबारी काफी होती है, पोस्टों से सेना को हटा लिया जाएगा। भारत तो सन 1999 तक इस समझौते पर अमल करता रहा, लेकिन पाक ने इसकी आड़ लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की शुरुआत कर दी।

यहीं डाला था पाकिस्तानी सैनिकों ने डेरा

द्रास की मश्कोह वैली को पाक ने अपने अहम गढ़ के तौर पर चुना। यहां पर बर्फ की आड़ लेकर कब पाक आतंकी देश में दाखिल हो गए, किसी को भी भनक नहीं लग सकी। हालात तब और भी बदतर हो गए थे जब खुद जनरल परवेज मुशर्रफ यहां तक आ पहुंचे। विशेषज्ञ मानते हैं कि पाक का मकसद इस पूरी घाटी को अपने कब्जे में लेकर फिर धीरे-धीरे कश्मीर पर कब्जा करना था।

कारगिल जंग की 15वीं वर्षगांठ पर विशेष कवरेज | देखें मुश्कोह की तस्वीरें स्लाइडर में।

सन्नाटे के साये में है यह घाटी

सन्नाटे के साये में है यह घाटी

आज भी जब आप मश्‍कोह वैली आएंगे तो यहां पर मौजूद एक अजीब सा सन्‍नाटा पसरा रहता है।

जंग की याद दिलाती घाटी

जंग की याद दिलाती घाटी

यह घाटी यहां आने वालों को न चाहते हुए भी कारगिल की जंग की याद दिला ही देगा।

मुशकोह का सन्नाटा

मुशकोह का सन्नाटा

यहां वो जंग लड़ी गई थी जिसमें पड़ोसी ने हमारी पीठ में छुरा घोंपने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

यहीं से शुरू हुआ था कारगिल युद्ध

यहीं से शुरू हुआ था कारगिल युद्ध

पाकिस्तान के सैनिकों ने इसकी आड़ लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की थी।

यहीं बनाये थे बंकर

यहीं बनाये थे बंकर

पाक सेना ने यहां पर दर्जनों बंकर बनाये थे। उन्हीं बंकरों में रहकर जंग लड़ी थी।

Comments
English summary
On the eve of Kargil Vijay Diwas just talk about Mushko Valley. This is the place from where Gen. Parvez Musharraf was giving directions to Pakistan army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X