क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कारगिल विशेषः परमवीर चक्र कैप्टन मनोज पांडे के आख़िरी शब्द थे, ‘ना छोड़नूँ …’

1997 में जब लेफ़्टिनेंट मनोज कुमार पांडे 1/11 गोरखा राइफ़ल के हिस्सा बने तो दशहरे की पूजा के दौरान उनसे अपनी दिलेरी सिद्ध करने के लिए बलि के एक बकरे का सिर काटने के लिए कहा गया. परमवीर चक्र विजेताओं पर बहुचर्चित किताब 'द ब्रेव' लिखने वाली रचना बिष्ट रावत बताती हैं, "एक क्षण के लिए तो मनोज थोड़ा विचलित हुए

By रेहान फ़ज़ल
Google Oneindia News
मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

गोरखा रेजिमेंटल सेंटर के ट्रेनीज़ को बताया जाता है कि आमने सामने की लड़ाई में खुखरी सबसे कारगर हथियार है. उन्हें इससे इंसान की गर्दन काटने की भी ट्रेनिंग दी जाती है.

1997 में जब लेफ़्टिनेंट मनोज कुमार पांडे 1/11 गोरखा राइफ़ल के हिस्सा बने तो दशहरे की पूजा के दौरान उनसे अपनी दिलेरी सिद्ध करने के लिए बलि के एक बकरे का सिर काटने के लिए कहा गया.

परमवीर चक्र विजेताओं पर बहुचर्चित किताब 'द ब्रेव' लिखने वाली रचना बिष्ट रावत बताती हैं, "एक क्षण के लिए तो मनोज थोड़ा विचलित हुए, लेकिन फिर उन्होंने फरसे का ज़बरदस्त वार करते हुए बकरे की गर्दन उड़ा दी. उनके चेहरे पर बकरे के ख़ून के छींटे पड़े. बाद में अपने कमरे के एकाँत में उन्होंने कम से कम एक दर्जन बार अपने मुंह को धोया. वो शायद पहली बार जानबूझ कर की गई हत्या के अपराध बोध को दूर करने की कोशिश कर रहे थे. मनोज कुमार पांडे ताउम्र शाकाहारी रहे और उन्होंने शराब को भी कभी हाथ नहीं लगाया."

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

हमला करने में पारंगत

डेढ़ साल के अंदर अंदर मनोज के भीतर जान लेने की झिझक क़रीब क़रीब जाती रही थी. अब वो हमले की योजना बनाने, हमला करने और अचानक घात लगा कर दुश्मन की जान लेने की कला में पारंगत हो चुके थे.

उन्होंने कड़ाके की ठंड में भी बरफ़ से ढके पहाड़ों पर साढ़े चार किलो के 'बैक पैक' के साथ चढ़ने में महारत हासिल कर ली थी. उस 'बैक पैक' में उनका स्लीपिंग बैग, एक अतिरिक्त ऊनी मोज़ा, शेविंग किट और घर से आए ख़त रखे रहते थे.

जब भूख लगती थी तो वो कड़ी हो चुकी बासी पूड़ियों पर हाथ साफ़ करते थे. ठंड से बचने के लिए वो ऊनी मोज़ों को दस्ताने के रूप में इस्तेमाल करते थे.

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

सियाचिन से लौटते समय आया कारगिल के लिए बुलावा

11 गोरखा राइफ़ल की पहली बटालियन ने सियाचिन में तीन महीने का अपना कार्यकाल पूरा किया था और सारे अफ़सर और सैनिक पुणे में 'पीस पोस्टिंग' का इंतज़ार कर रहे थे.

बटालियन की एक 'एडवांस पार्टी' पहले ही पुणे पहुंच चुकी थी. सारे सैनिकों ने अपने जाड़ों के कपड़े और हथियार वापस कर दिए थे और ज़्यादातर सैनिकों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में लड़ने के अपने नुकसान हैं.

विरोधी सेना से ज़्यादा ज़ालिम वहाँ का मौसम हैं. ज़ाहिर है सारे सैनिक बुरी तरह से थके हुए थे. क़रीब क़रीब हर सैनिक का 5 किलो वज़न कम हो चुका था. तभी अचानक आदेश आया कि बटालियन के बाकी सैनिक पुणे न जा कर कारगिल में बटालिक की तरफ़ बढ़ेगें, जहाँ पाकिस्तान की भारी घुसपैठ की ख़बर आ रही थी.

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

मनोज ने हमेशा आगे बढ़ कर अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और दो महीने तक चले ऑपरेशन में कुकरथाँग, जूबरटॉप जैसी कई चोटियों पर दोबारा कब्ज़ा कर लिया.

फिर उन्हें खालोबार चोटी पर कब्ज़ा करने का लक्ष्य दिया गया. इस पूरे मिशन का नेतृत्व सौंपा गया कर्नल ललित राय को.

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

खालोबार था सबसे मुश्किल लक्ष्य

उस मिशन को याद करते हुए कर्नल ललित राय बताते हैं, "उस समय हम चारों तरफ़ से घिरे हुए थे. पाकिस्तानी हमारे ऊपर बुरी तरह से छाए हुए थे. वो ऊँचाइयों पर थे. हम नीचे थे. उस समय हमें बहुत सख़्त जरूरत थी एक जीत की जिससे हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ सके."

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

कर्नल राय कहते हैं, "खालोबार टॉप सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण इलाका था. वो एक तरह का 'कम्यूनिकेशन हब' भी था हमारे विरोधियों के लिए. हमारा मानता था कि अगर वहाँ हमारा कब्ज़ा हो जाता है तो पाकिस्तानियों के दूसरे ठिकाने कठिनाई में पड़ जाएंगे और उनको रसद पहुंचाने और उनके वापस भागने के रास्ते में बाधा आ जाएगी. कहने का मतलब ये कि इससे पूरी लड़ाई का रुख बदल सकता था."

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

2900 फ़ीट प्रति सेकेंड की रफ़्तार से आतीं मशीन गन की गोलियाँ

इस हमले के लिए गोरखा राइफ़ल्स की दो कंपनियों को चुना गया. कर्नल ललित राय भी उन लोगों के साथ चल रहे थे. अभी वो थोड़ी दूर चढ़े होंगे कि पाकिस्तानियों ने उन पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी और सभी सैनिक तितर बितर हो गए.

कर्नल ललित राय
FACEBOOK
कर्नल ललित राय

कर्नल राय याद करते हैं, "करीब 60-70 मशीन गनें हमारे ऊपर बरस रही थीं. तोपों के गोले भी हमारे ऊपर बरस रहे थे. वो लोग रॉकेट लाँचर और ग्रेनेड लाँचर सभी का इस्तेमाल कर रहे थे."

वे बताते हैं, "मशीन गन की गोलियों की रफ़्तार 2900 फ़ीट प्रति सेकेंड होती है. अगर वो आपके बाज़ू से चली जाए तो आपको लगता है कि किसी ने आपको ज़ोर का धक्का मारा है, क्योंकि उसके साथ एक 'एयर पॉकेट' भी आता है."

खालोबार टॉप
FACEBOOK
खालोबार टॉप

कर्नल राय कहते हैं, "जब हम खालोबार टॉप से क़रीब 600 गज़ नीचे थे, दो इलाकों से बहुत ही मारक और नुकसानदायक फ़ायर हमारे ऊपर आ रहा था. कमांडिंग अफ़सर के रूप में मैं बहुत दुविधा में था. अगर हम आगे चार्ज करें तो हो सकता है कि हम सब ख़त्म हो जाएं. तब इतिहास यही कहेगा कि कमांडिंग अफ़सर ने सबको मरवा दिया. अगर चार्ज न करें तो लोग कहेंगे कि इन्होंने अपना लक्ष्य हासिल करने की कोशिश ही नहीं की."

"मैंने सोचा कि मुझे दो टुकड़ियाँ बनानी चाहिए जो सुबह होने से पहले वहाँ पहुंच जाएं, वर्ना दिन की रोशनी में हम सब का बचना बहुत मुश्किल होगा. इन हालात में मेरे सबसे नज़दीक जो अफ़सर था वो था कैप्टन मनोज पांडे."

"मैंने मनोज से कहा कि तुम अपनी प्लाटून को ले जाओ. मुझे ऊपर चार बंकर नज़र आ रहे हैं. तुम उनपर धावा बोलो और उन्हें ख़त्म करो."

कर्नल राव कहते हैं, "इस युवा अफ़सर ने एक सेकेंड के लिए भी कोई झिझक नहीं दिखाई और रात के अँधेरे में कड़कती ठंड और भयानक 'बंबार्डमेंट' के बीच ऊपर चढ़ गया."

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

पानी का एक घूँट बचा कर रखा

रचना बिष्ट रावत बताती हैं, "मनोज ने अपनी राइफ़ल के 'ब्रीचब्लॉक' को अपने ऊनी मोज़े से ढक रखा था ताकि वो गरम रहे और बेइंतहा ठंड में जाम न हो जाए. हाँलाकि उस समय तापमान शून्य से नीचे जा रहा था, लेकिन तब भी सीधी चढ़ाई चढ़ने की वजह से भारतीय सैनिकों के कपड़े पसीने से भीग गए थे."

बिष्ट कहती हैं, "हर सैनिक के पास 1 लीटर की पानी की बोतल थी. लेकिन आधा रास्ता पार करते करते उनका सारा पानी ख़त्म हो चुका था. वैसे तो चारों तरफ़ बर्फ़ पड़ी हुई थी, लेकिन बारूद की वजह से वो इतनी प्रदूषित हो चुकी थी कि उसे खाया नहीं जा सकता था."

"मनोज ने अपनी सूखे होठों पर जीभ फिराई. लेकिन उन्होंने अपनी पानी की बोतल को हाथ नहीं लगाया. उसमें सिर्फ़ एक घूंट पानी बचा था. मनोवैज्ञानिक कारणों से वो उस एक बूँद को मिशन के अंत तक बचा कर रखना चाहते थे."

कैप्टन मनोज कुमार पांडे, परमवीर चक्र, भारतीय सेना, कारगिल युद्ध
FACEBOOK
कैप्टन मनोज कुमार पांडे, परमवीर चक्र, भारतीय सेना, कारगिल युद्ध

अकेले तीन बंकर ध्वस्त किए

कर्नल राय आगे बताते हैं, "हमने सोचा था कि वहाँ चार बंकर हैं, लेकिन मनोज ने ऊपर जा कर रिपोर्ट किया कि यहाँ तो छह बंकर हैं. हर बंकर से दो दो मशीन गन हमारे ऊपर फ़ायर बरसा रहे थे. दो बंकर जो थोड़े दूर थे, उनको उड़ाने के लिए मनोज ने हवलदार दीवान को भेजा. दीवान ने भी फ़्रंटल चार्ज कर उन बंकरों को बरबाद किया लेकिन उन्हें गोली लगी और वो वीर गति को प्राप्त हो गए."

"बाकी बंकरों को ठिकाने लगाने के लिए मनोज और उनके साथी ज़मीन पर रेंगते हुए बिल्कुल उनके पास पहुंच गए. बंकर को उड़ाने का एक ही तरीका होता है कि उसके लूप होल में ग्रेनेड डालकर उसमें बैठे लोगों को ख़त्म किया जाए. मनोज ने एक एक कर तीन बंकर ध्वस्त किए. लेकिन जब वो चौथे बंकर में ग्रेनेड फेंकने की कोशिश कर रहे थे तो उनके बांए हिस्से में कुछ गोलियाँ लगीं और वो लहूलुहान हो गए."

मनोज कुमार पांडे
FACEBOOK
मनोज कुमार पांडे

हेलमेट को पार करती हुई माथे के बीचोंबीच चार गोलियाँ

"लड़कों ने कहा कि सर अब एक बंकर ही बाकी रह गया. आप यहाँ बैठ कर देखिए. हम उसे ख़त्म करके आते हैं. अब देखिए इस बहादुर अफ़सर का साहस और कर्तव्यबोध!"

"उसने कहा, देखो, कमांडिंग आफ़िसर ने मुझे ये काम सौंपा है. मेरा फ़र्ज़ बनता है कि मैं अटैक को लीड करूँ और कमांडिंग अफ़सर को अपना 'विक्ट्री साइन' भेजूँ."

"वो रेंगते रेंगते चौथे बंकर के बिल्कुल पास गए. तब तक उनका बहुत ख़ून बह चुका था. उन्होंने खड़े हो कर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की. तभी पाकिस्तानियों ने उन्हें देख लिया और मशीन गन स्विंग कर चार गोलियाँ उन पर चलाईं."

"ये गोलियाँ उनके हेलमेट को पार करती हुई उनके माथे को चीरती चली गईं. पाकिस्तानी एडी मशीन गन इस्तेमाल कर रहे थे 14.7 एमएम वाली. उसने मनोज का पूरा सिर ही उड़ा दिया और वो ज़मीन पर गिर गए."

"अब देखिए उस लड़के का जोश. मरते मरते उसने कहा ना छोड़नूँ जिसका मतलब था उनको छोड़ना नहीं. उस समय उनकी उम्र थी 24 साल और 7 दिन."

"पाकिस्तानी बंकर में उनका ग्रेनेड बर्स्ट हुआ. कुछ लोग मारे गए. कुछ ने भागने की कोशिश की. हमारे जवानों ने अपनी खुखरी निकाली. उन का काम तमाम किया और चारों बंकरों को ख़ामोश कर दिया."

कारगिल युद्ध
FACEBOOK
कारगिल युद्ध

सिर्फ़ 8 भारतीय जवान ज़िंदा बचे

इस अद्वितीय वीरता के लिए कैप्टन मनोज कुमार पांडे को मरणोपराँत भारत का सबसे बड़ा वीरता सम्मान परमवीर चक्र दिया गया. इस अभियान में कर्नल ललित राय के पैर में भी गोली लगी और उन्हें भी वीर चक्र दिया गया. इस जीत के लिए भारतीय सेना को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी.

राय बताते हैं कि वो अपने साथ दो कंपनियों को ले कर ऊपर गए थे. जब उन्होंने खालूबार पर भारतीय झंडा फहराया तो उस समय उनके पास सिर्फ़ 8 जवान बचे थे. बाकी लोग या तो मारे गए थे, या घायल हो गए थे.

उन्होंने बताया कि उस चोटी पर इन सैनिकों को बिना किसी खाने और पानी के तीन दिन बिताने पड़े. जब ये लोग उसी रास्ते से नीचे उतरे तो चारों तरफ़ सैनिकों की लाशें पड़ी हुई थीं. बहुत से शव बर्फ़ में जम चुके थे. वो उसी स्थान पर थे जहाँ हमने उनको चट्टान की आड़ में छोड़ दिया था. उनकी राइफ़लें अभी तक पाकिस्तानी बंकरों की तरफ़ थी, उनकी उंगली ट्रिगर को दबाए हुई थीं. मैगज़ीन को चेक किया तो उनकी राइफ़ल में एक भी गोली बची नहीं थी. वो जम कर एक तरह से 'आइस ब्लॉक' बन गए थे.

कहने का मतलब ये कि हमारे जवान आख़िरी साँस और आख़िरी गोली तक लड़ते रहे.

कर्नल ललित राय बताते हैं, "यूँ तो कैप्टन मनोज कुमार पांडे का कद सिर्फ़ 5 फ़ीट 6 इंच था. लेकिन वो हमेशा मुस्कराते रहते थे. वो बहुत ही जोशीले नौजवान अफ़सर थे मेरे. जो भी काम हम उन्हें देते थे, उसे पूरा करने के लिए वो अपनी जान लगा देते थे. हाँलाकि उनका कद छोटा था, लेकिन साहस, जीवट और ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की बात की जाए तो वो शायद हमारी फ़ौज के सबसे ऊँचे व्यक्ति थे. मैं इस बहादुर शख़्स को तहे-दिल से अपना सेल्यूट देना चाहता हूँ."

मनोज कुमार पांडे
MANOJ KUMAR PANDEY FAMILY
मनोज कुमार पांडे

बाँसुरी बजाने के शौकीन

कैप्टन मनोज कुमार पांडे को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था. उन्होंने लखनऊ के सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने के बाद एनडीए की परीक्षा पास की थी.

उनको अपनी माँ से बहुत प्यार था. जब वो बहुत छोटे थे तो एक बार वो उन्हें अपने साथ मेले में ले गईं.

सैनिक इतिहासकार रचना बिष्ट रावत, रेहान फ़ज़ल, कारगिल स्पेशल
BBC
सैनिक इतिहासकार रचना बिष्ट रावत, रेहान फ़ज़ल, कारगिल स्पेशल

सैनिक इतिहासकार रचना बिष्ट रावत बताती हैं, "उस मेले में तरह तरह की चीज़ें बिक रही थीं. लेकिन नन्हे मनोज का सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया लकड़ी की एक बाँसुरी ने. उन्होंने अपनी माँ से उसे ख़रीदने की ज़िद की. उनकी माँ की कोशिश थी कि वो कोई और खिलौना ख़रीद लें, क्योंकि उन्हें डर था कि कुछ दिनों बाद वो उसे फेंक देंगे. जब वो नहीं माने तो उन्होंने 2 रुपये दे कर उनके लिए वो बाँसुरी ख़रीद दी. वो बाँसुरी अगले 22 सालों तक मनोज कुमार पांडे के साथ रही. वो हर दिन उसे निकालते और थोड़ी देर बजा कर अपने कपड़ों के पास रख देते."

मनोज कुमार पांडे
MANOJ KUMAR PANDEY FAMILY
मनोज कुमार पांडे

बिष्ट कहती हैं, "जब वो सैनिक स्कूल गए और बाद में खड़कवासला और देहरादून गए, तब भी वो बाँसुरी उनके साथ थी. मनोज की माँ बताती हैं कि जब वो कारगिल की लड़ाई में जाने से पहले होली की छुट्टी में घर आए थे, तो वो अपनी बाँसुरी अपनी माँ के पास रखवा गए थे."

मनोज कुमार पांडे
MANOJ KUMAR PANDEY FAMILY
मनोज कुमार पांडे

छात्रवृत्ति के पैसे से पिता को नई साइकिल भेंट की

मनोज पांडे शुरू से लेकर अंत तक बहुत सरल जीवन जीते रहे. बहुत संपन्न न होने के कारण उन्हें पैदल अपने स्कूल जाना पड़ता था.

उनकी माँ एक बहुत मार्मिक किस्सा सुनाती हैं. मनोज ने अखिल भारतीय स्कॉलरशिप टेस्ट पास कर सैनिक स्कूल के लिए क्वालीफ़ाई किया था. दाखिले के बाद न्हें हॉस्टल में रहना पड़ा. एक बार जब उन्हें कुछ पैसों की ज़रूरत हुई तो उनकी माँ ने कहा कि वज़ीफ़े में मिलने वाले पैसों को इस्तेमाल कर लो.

मनोज का जवाब था कि मैं इन पैसों से पापा के लिए एक नई साइकिल ख़रीदना चाहता हूँ, क्योंकि उनकी साइकिल अब पुरानी हो चुकी है. और एक दिन वाकई अपने छात्रवृत्ति के पैसों से मनोज ने अपने पिता के लिए नई साइकिल ख़रीदी.

मनोज कुमार पांडे
MANOJ KUMAR PANDEY FAMILY
मनोज कुमार पांडे

एनडीए का इंटरव्यू

मनोज पांडे उत्तर प्रदेश में एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किए गए थे. एनडीए के इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था, "आप सेना में क्यों जाना चाहते हैं?"

मनोज का जवाब था, "परमवीर चक्र जीतने के लिए."

इंटरव्यू लेने वाले सैनिक अधिकारी एक दूसरे की तरफ़ देख कर मुस्कराए थे. कभी कभी इस तरह कही हुई बातें सच हो जाती है.

ना सिर्फ़ मनोज कुमार पांडे एनडीए में चुने गए, बल्कि उन्होंने देश का सबसे बड़ा वीरता सम्मान परमवीर चक्र भी जीता.

राष्ट्रपति के आर नारायणन, परमवीर चक्र, कैप्टन मनोज कुमार पांडे
PIB
राष्ट्रपति के आर नारायणन, परमवीर चक्र, कैप्टन मनोज कुमार पांडे

लेकिन उस पदक को लेने के लिए वो स्वयं मौजूद नहीं थे. ये पदक उनके पिता गोपी चंद पांडे ने 26 जनवरी, 2000 को तत्कालीन राष्ट्रपति के नारायणन से हज़ारों लोगों के सामने ग्रहण किया.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kargil: The last word of Param Vir Chakra Capt Manoj Pandey was 'do not leave'.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X