क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karad South Assembly Election Results: कराड साउथ पर फिर से कांग्रेस के पृथ्‍वीराज चव्‍हाण का कब्‍जा

Google Oneindia News

कराड। महाराष्‍ट्र के कराड दक्षिण से कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने महाराष्‍ट्र चुनावों में फिर से विजय हासिल है। सातारा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने कराड दक्षिण में चव्‍हाण का मुकाबला बीजेपी के डॉक्‍टर अतुलाबाबा सुरेश भोंसले से थे। कराड, कृष्णा नदी तथा कोयना नदी के संगम पर सतारा नगर से 45 किमी दक्षिण-पूर्व में बसा है। इस शहर को यशवंत नगरी के नाम से भी जाना जाता है। पुणे से करीब 240 किलोमीटर दूर इस जगह पर मुस्लिम आबादी की बहुलता है। कराड को चीनी के उत्‍पादन के लिए प्रसिद्वि हासिल है। शक्‍कर उत्‍पादन की वजह से इसे महाराष्‍ट्र राज्‍य के 'चीनी के कटोरे' के नाम से जाना जाता है।

chavan.jpg

कांग्रेस का अभेद्य किला कराड

साल 2014 के चुनावों में इस सीट पर उन्‍हें 16,000 से ज्‍यादा वोट्स से जीत मिली थी। चव्‍हाण को इस बार कराड दक्षिण में 51013 वोट्स मिले और यह कुल वोट्स को 49.29 प्रतिशत है। वहीं, उनके बीजेपी प्रतिद्वंदी को 35280 वोट्स मिले और यह कुल वोट्स का 34.9 प्रतिशत है। अगर इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो यहां 1962 से लेकर 2014 तक एक बार भी कांग्रेस को हार नसीब नहीं हुई है। कोई भी पार्टी यहां कांग्रेस को हराने में नाकाम रही है। 2014 में भी कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने यहां से जीत दर्ज की थी।महाराष्ट्र में हुए 2014 विधानसभा चुनाव में कराड दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने 76 हजार 831 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे। कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर निर्दलीय विलासराव पाटिल रहे थे जिन्हें 60 हजार 413 वोट मिले और उन्हें 16 हजार 418 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। अस सीट पर तीसरे नंबर पर बजेपी के अतुल सुरेश भोसले थे।

मुंबई से 290 किलोमीटर दूर

कराड को पश्चिमी महाराष्‍ट्र, का शैक्षिणक क्षेत्र कहा जाता है और यहां पर कई प्रतिष्ठित इंस्‍टीट्यूट हैं। यह जगह महाराष्‍ट्र के पहले मुख्‍यमंत्री यशवंतराव चव्‍हाण की समाधि के तौर पर भी जाना जाता है और उनकी समाधि कृष्‍णा और कोयना नदी पर स्थित है। कराड जिला मुंबई से 290 किलोमीटर दूर कोयना नदी और कृष्णा नदी के संगम पर बसा हुआ है। कराड, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह विधानसभा सीट सतारा जिले के अंतर्गत आती है और यह क्षेत्र सतारा लोकसभा क्षेत्र में है। यहां कुल 276153 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 143676 है और महिला मतदाता 132477 हैं।

Comments
English summary
Karad elections results 2019 updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X