क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"नरेंद्र मोदी किसी दूसरे देश में होते पीएम तो उन्हें देना पड़ता इस्तीफा"

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस और उसके नेता केंद्र सरकार और खासकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी हमला करने में पीछे नहीं हैं। अपनी किताब 'शेड्स ऑफ ट्रुथ' के विमोचन के मौके पर कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। इस किताब में कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार के पिछले साढे चार साल के कामकाज का विश्लेषण किया है। कपिल सिब्बल ने लिखा है कि किस तरह से मोदी सरकार की नीतियां विफल रही हैं और कैसे लोगों से किए गए वादों को पूरा ना करके उनके साथ धोखा किया गया है। सिब्बल ने आंकड़ों और तर्क के साथ अपनी किताब में बातों को समझाने की कोशिश की है।

modi

किताब के विमोचन के मौके पर कपिल सिब्बल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सिब्बल ने कहा कि अगर मोदी किसी दूसरे देश में होते तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ता।

पीएम को देना पड़ता इस्तीफा

पीएम को देना पड़ता इस्तीफा

कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘महान नेता (मोदी) ने हमें नोटबंदी दी जिससे हमने जीडीपी का 1.5 हिस्सा गंवा दिया। अगर वो किसी दूसरे देश में होते तो उनको इस्तीफा देना पड़ता.'' उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से जीएसटी को लागू किया गया उससे बहुत नुकसान हुआ। जीएसटी को बहुत ही हड़बड़ाहट में लागू किया गया है.''
सिब्बल यहीं नहीं रुके उन्होंने पॉलिसी और जीडीपी के मामले में भी मोदी सरकार को घेरा। कपिल सिब्बल ने कहा, ‘वो (मोदी) हम पर पॉलिसी पैरालिसिस का आरोप लगाते थे, लेकिन यही नीतिगत पंगुता 8.2 फीसदी की औसत जीडीपी लेकर आई जो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ। आप सोचिए कि आज तो कोई पॉलिसी पैरालिसिस नहीं है, लेकिन फिर भी अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति है?'

धारा 377: सेना के जवानों ने बनाए समलैंगिक संबंध तो क्या अब भी होगा ‘कोर्ट मार्शल'?धारा 377: सेना के जवानों ने बनाए समलैंगिक संबंध तो क्या अब भी होगा ‘कोर्ट मार्शल'?

मनमोहन ने भी तोड़ा मौन

मनमोहन ने भी तोड़ा मौन

किताब के विमोचन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमाला बोला। मनमोहन सिंह ने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया। सिंह ने कहा कि कहा कि देश के दो करोड़ बेरोजगार युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल रही। पिछले चार सालों में रोजगार वृद्धि दर में भारी कमी आई है। किसान सड़कों पर हैं तो बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा। दलितों और अल्पसंख्यको में असुरक्षा का माहौल है और मोदी सरकार की विदेश नीति भी असफल ही है।

अगला चुनाव ‘मोदी बनाम भारत’

अगला चुनाव ‘मोदी बनाम भारत’

कपिल सिब्बल के पुस्तक के विमोचन में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी शिरकत की। येचुरी ने कहा कि आज पूछा जा रहा है कि चुनाव में मोदी के सामने विपक्ष का कौन सा चेहरा होगा लेकिन ये चर्चा मायने नहीं रखती है। उन्होंने कहा, "अगला चुनाव इस सरकार को हटाने के लिए होगा। मैं ये कहता हूं कि ये चुनाव नेताओं के बीच नहीं होगा, बल्कि मोदी और भारत के बीच होगा। चुनाव मोदी बनाम भारत होगा"।

ये भी पढ़ें:- कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए राहुल गांधी का उनके पिता की हत्यारिन ने जताया आभार

Comments
English summary
Kapil Sibal’s scathing attack on PM Narendra Modi, the way demonetisation was done he would have to resign in any other county
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X