क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अधीर रंजन का सिब्बल पर निशाना, वो चाहें तो दूसरी पार्टी बना लें

सिब्बल को लेकर कांग्रेस में घमासान, अधीर रंजन बोले- चुनाव प्रचार में तो नहीं दिखे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को लेकर पार्टी में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। पहले अशोक गहलोत फिर तारिक अनवर और अब कांग्रेस संसदीय कमेटी के मेंबर और पार्टी के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कपिल सिब्बल पर निशाना साधा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि किसी को भी बिना कुछ किए बोल देना आत्मनिरीक्षण नहीं होता। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस की आलोचना करने वाले लोग या तो किसी और पार्टी में चले जाते हैं या फिर वो दूसरी पार्टी बना लेते हैं। अधीर रंजन ने कहा कि कपिल सिब्बल भी चाहें तो दूसरी पार्टी में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिब्बल जी पार्टी में अपने विचारों और मुद्दों को उठाने के स्वतंत्र हैं।

Recommended Video

Congress में अंदरूनी कलह,Kapil Sibal पर बरसे Adhir Ranjan Chaudhary,कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
adhir ranjan chowdhury

क्या बिहार में चुनाव प्रचार करने गए थे कपिल- अधीर रंजन

मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, "कपिल सिब्बल पार्टी और आत्मनिरीक्षण को लेकर वैसे तो बहुत चिंतित रहते हैं, उन्होंने इसको लेकर बात भी की थी, लेकिन हमने उन्हें (कपिल सिब्बल) बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात चुनावों में चुनाव प्रचार करते हुए नहीं देखा।" अधीर रंजन चौधरी का इशारा साफ है कि जब कपिल सिब्बल चुनावों में प्रचार के दौरान नजर नहीं आते तो उन्हें पार्टी के लिए इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए।

पार्टी नेताओं के निशाने पर हैं कपिल सिब्बल

आपको बता दें कि अधीर रंजन चौधरी से पहले मंगलवार को ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भी कपिल सिब्बल पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कपिल जी को मीडिया से बात करने की बजाए पार्टी अध्यक्ष से बात करनी चाहिए थी, इस तरह मीडिया में पार्टी के अंदरूनी मुद्दों का जिक्र करने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। अधीर रंजन चौधरी से पहले अशोक गहलोत ने भी यही बात कही थी कि कपिल सिब्बल को पार्टी के अंदरूनी मामले मीडिया के सामने नहीं लाने चाहिए थे।

क्या कहा था कपिल सिब्बल ने?

आपको बता दें कि कपिल सिब्बल ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी में आत्मनिरीक्षण की वकालत की थी। कपिल सिब्बल ने कहा था कि संगठन में बदलाव को लेकर पार्टी में कोई चिंता नहीं है।

Comments
English summary
Kapil sibal can't see in bihar election says adhir ranjan chowdhury
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X