क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत सिंह की मौत पर चुप्‍पी साधने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, तो दिया ये करारा जवाब

सुशांत सिंह की मौत पर चुप्‍पी साधने पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, तो दिया ये करारा जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर देश भर में शोक व्यक्त किया जा रहा है। उनके कई प्रशंसक सोशल मीडिया पर कई माध्यम से उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और उन लोगों को आड़े हाथों ले रहे हैं जो सुशांत सिंह के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक यूजर ने हाल ही में कपिल शर्मा को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर चुप्‍पी साधने को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए लताड़ लगाते हुए ट्रोल किया। जिसके बाद सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कप‍िल शर्मा के होस्‍ट और जाने माने कामेडियन कपिल शर्मा ने उस यूजर को करारा जवाब दिया। जानिए कपिल शर्मा ने क्या दिया जवाब?

कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर यूजर ने किया ट्रोल

कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर यूजर ने किया ट्रोल

कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा ने कानपुर में अपराधी विकास दूबे को दबिश देने गई पुलिस मुठभेड़ की घटना पर ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया था। साथ ही इस घटना में शहीद हुए 10 पुलिस‍कर्मियों को नमन करते हुए दोष‍ियों को मार देने की बात करते हुए ट्वीट किया था। सुशांत सिंह की मौत पर कुछ न बोलेने वाले कपिल शर्मा के कानपुर घटना पर यूं न्‍याय के लिए आवाज उठाना यूजर को खला । जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें इस घटना पर मुंह खोलने और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर चुप रहने के लिए ट्रोल किया। एक यूजर ने गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए कपिल को ट्रोल किया। जिसके बाद कपिल ने उसे आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया।

यूजर ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कप‍िल से कहा....

यूजर ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कप‍िल से कहा....

यूजर ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कप‍िल से कहा क‍ि ज्ञानचंद सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ट्वीट करो। इसके बाद पहले तो कप‍िल शर्मा ने शालीनता से जवाब दिया और लिखा कि 'प्यारे सर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे क्या वजह है यह मुझे नहीं पता पर इतना पता है कि जो पुलिसवाले मारे गए वो अपनी ड्यूटी करने गए थे। इसके बाद दूसरे ट्वीट में कपिल शर्मा ने उस यूजर को उसकी ही भाषा में जबरदस्‍त फटकार लगाते हुए लताड़ा।

कपिल शर्मा ने दिया ये करारा जवाब

कपिल शर्मा ने दिया ये करारा जवाब

कामेडियन कपिल शर्मा ने गुस्‍से में ट्वीट करते हुए लिखा, कि अब आपकी भाषा में गोटीचंद मेरा..... तो ठीक हैं( आप कृपया अपने ....... जैसा मुंह तभी खोले जब आपके पास उचित कारण! इसके बाद कपिल ने नमस्‍ते का इमोजी पेस्‍ट किया है।

सुशांत की मौत पर चुप्‍पी साधने वाले कलाकारों पर साधा जा रहा निशाना

बता दें खबरों के अनुसार कपिल शर्मा भी जबदस्‍त डिप्रेशन का शिकार हुए थे। कपिल के डिप्रेशन में आने के बाद कई तरह की बातें सामने आईं थी। सुशांत सिंह की मौत पर जहां हर आम और खास व्‍यक्ति अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त कर रहा था वहीं कपिल शर्मा का कोई बयान नहीं आया। यहीं नहीं कप‍िल शर्मा से पहले सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी पर भी एक्टर की मौत पर चुप रहने के कारण निशाना साधा गया था। सुशांत सिंह के निधन के बाद, कई सेलेब्स ने निजी तौर पर शोक व्यक्त करने की बात कही है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के सीरियल पवित्र रिश्‍ता में उनकी सह-कलाकार, आशा नेगी से भी सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ भी साझा नहीं करने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने पूछा था, "क्या यह महत्वपूर्ण है कि ट्रेंड का पालन करें और इस बारे में उल्लेख करें कि आप सोशल मीडिया पर कैसा महसूस कर रहे हैं? क्या कोई व्यक्ति निजी शोक नहीं कर सकता है?"

हैशटैग BreakTheSilenceForSushant कर रहा ट्रैंड

हैशटैग BreakTheSilenceForSushant कर रहा ट्रैंड


शुक्रवार को सोशल मीड‍िया पर #BreakTheSilenceForSushant काफी ट्रेंड कर लगा था। इससे पहले भी सुशांत के लिए फैन्स ने कई बार हैशटैग के जर‍िए उन्हें न्याय दिलवाने की मांग की है, क्योंकि मृत अभिनेता के प्रशंसक मानते हैं कि उसकी मौत आत्महत्या से नहीं हुई। वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

<strong>जानिए कौन है मरीना कुंवर? जिसका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को भंडाफोड़ करने की धमकी</strong>जानिए कौन है मरीना कुंवर? जिसका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को भंडाफोड़ करने की धमकी

Comments
English summary
Kapil Sharma trolled over silence on Sushant Singh's deathSo the comedian gave this befitting reply
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X