क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kapil Sharma Show: जानिए 'कपिल शर्मा शो' से भारती को हटाने की क्यों उठी मांग?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह लोगों के निशाने पर हैं, इन तीनों पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है जिसके लिए इन सभी के खिलाफ पंजाब और अहमदाबाद में दो जगह केस दर्ज किया गया है, तो वहीं अब टीवी स्टार कॉमेडियन भारती सिंह को लेकर एक याचिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 'द कपिल शर्मा' शो से बाहर करो भारती सिंह को: लोगों की मांग

'द कपिल शर्मा' शो से बाहर करो भारती सिंह को: लोगों की मांग

इस याचिका में सोनी के हिट शो 'द कपिल शर्मा' से उन्हें बाहर किए जाने की मांग हो रही है, बता दें कि एंड्रू डेविड नाम के शख्स ने इस पेटिशन को शुरू किया है, जिसे अभी तक 7,167 से ज्यादा हस्ताक्षकर कर चुके हैं। इस पेटिशन में कुल 7,500 हस्ताक्षकर की मांग की गई है।

वायरल हो रही है याचिका

वायरल हो रही याचिका में लिखा है कि जब पूरी दुनिया दिसंबर में क्रिसमस मना रही थी, जब तीन बॉलीवुड एक्टर्स ने Hallelujah (प्रभु की स्मृति करना या खुशी जताना) शब्द का बैक बेंचर नाम के शो पर मजाक उड़ा रहे थे, मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि आप इस पेटिशन को साइन करें जिससे धर्म का मजाक बंद हो।

यह पढ़ें: Swimsuit में सोना को देख भड़के लोग, कहा- फूहड़ कपड़े पहनो और फिर कहो MeTooयह पढ़ें: Swimsuit में सोना को देख भड़के लोग, कहा- फूहड़ कपड़े पहनो और फिर कहो MeToo

कपिल शर्मा की ओर से बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

कपिल शर्मा की ओर से बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

फिलहाल कपिल के शो या कपिल शर्मा की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, मालूम हो कि इस लोकप्रिय शो में भारती सिंह 'बुआ' और 'बच्चा सिंह' की पत्नी का रोल प्ले करती हैं। गौरतलब है कि रवीना, भारती और फरहा खान पर आरोप है कि इन्होंने एक प्राइवेट वेब और यूट्यूब चैनल के लिए बनाए गए एक कॉमेडी प्रोग्राम में ईसाई धर्म के शब्द का प्रयोग किया है, जिसके खिलाफ अमृतसर के अजनाला में ईसाई धर्म से जुड़े लोगों की तरफ से क्रिसमस के दिन प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन तीनों पर IPC की धारा 295-A के तहत ये केस दर्ज किया गया है।

रवीना-फराह ने मांगी माफी

रवीना-फराह ने मांगी माफी

हालांकि बवाल बढ़ते देख रवीना और फराह दोनों ने माफी मांगी है, रवीना ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हम तीनों (फराह, रवीना और भारती) की किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी लेकिन अगर हमसे ऐसा हो गया, तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।

फराह खान ने भी कहा SORRY

तो वहीं फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा, कि 'मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था।'

यह पढ़ें: ऐसी दीवानगी देखी नहीं : जानिए शाहरुख के फैन ने क्यों दी आत्महत्या की धमकी?

Comments
English summary
A petition demanding Bharti Singh being fired from the Kapil Sharma Show has now gone viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X