क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कपिल शर्मा ने पत्रकार को भेजा कानूनी नोटिस, 7 दिनों में माफी मांगने की दी मोहलत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने बुधवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की न्यूज़ वेबसाइट स्पॉटबॉय के प्रधान संपादक विक्की लालवानी को उनके अपमानजनक लेखों और उनके चरित्र हनन के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। कपिल ने अपने नोटिस में 7 दिनों के अंदर पत्रकार से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है और कहा है कि वो पोर्टल पर उनके खिलाफ गलत और गंदी बातों को छापना बंद करे और उनके खिलाफ अभी तक के छपे सब गलत और अपमानजनक लेखों को तत्काल हटाए।

कपिल ने 100 करोड़ हर्जाने के रूप में मांगा

कपिल ने 100 करोड़ हर्जाने के रूप में मांगा

यही नहीं कपिल ने अपने नोटिस में उनकी इमेज को खराब करने की वजह से लालवानी से 100 करोड़ हर्जाना भी मांगा है। कपिल के नोटिस की पुष्टि उनके वकील तनवीर निजाम ने की और कहा है कि न्यूज पोर्टल एड‍िटर विक्की लालवानी ने जानबूझकर मेरे मुवक्किल को बदनाम किया है, हमने सात दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसा नहीं होने पर हम दोनों (संस्थान व पत्रकार) के खिलाफ दीवानी व आपराधिक प्रक्रिया शुरू करेंगे।

स्पॉटबॉय के प्रधान संपादक विक्की लालवानी

स्पॉटबॉय के प्रधान संपादक विक्की लालवानी

आपको बता दें कि कपिल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की न्यूज़ वेबसाइट स्पॉटबॉय के प्रधान संपादक विक्की लालवानी के ऊपर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है और इसी वजह से उन्होंने इसे पहले एक गाली देते हुए एक ऑडियो भी पोस्ट किया था।

कपिल ने दी मुझे भद्दी गाली: लालवानी

कपिल ने दी मुझे भद्दी गाली: लालवानी

जबकि इस बारे में लालवानी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने गालियां दे रहे कपिल शर्मा को समझाने की बेहद कोशिश की थी लेकिन कपिल समझने को तैयार ही नहीं थे। जब मैंने समझाना चाहा कि क्या बात है तो उन्होंने कहा कि आप लोग क्यों लिख रहे हैं कि मैं ज़ीरो एक्टर हूं। इसके बाद मैंने कहा कि मैंने ये नहीं लिखा था कि आप ज़ीरो एक्टर हैं, इस पर वो बिफर गए और मां-बहन की गालियां देने लगे।

लालवानी अब क्या करेंगे?

लालवानी अब क्या करेंगे?

लालवानी ने कहा कि कपिल की कंपनी अक्सर उन्हें इससे पहले फोन करके कहती थी कि वो कपिल शर्मा के बारे में य़े ना छापे और वो ना छापे, जब हमने उन्हें कहा कि जो काम मीडिया का है उसे करने दें तो वो बिगड़ गए और गाली-गलौज पर उतर आए। फिलहाल कपिल के नोटिस का जवाब अभी लालवानी की ओर से नहीं आया है, देखते हैं कि वो इस मामले में क्या कदम उठाते हैं?

<strong></strong>यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की पुलिस शिकायत हुई लीक, Ex गर्लफ्रेंड प्रीति पर लगाया खुद को बर्बाद करने का आरोपयह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की पुलिस शिकायत हुई लीक, Ex गर्लफ्रेंड प्रीति पर लगाया खुद को बर्बाद करने का आरोप

Comments
English summary
TV comedian Kapil Sharma has sent a legal notice to a digital portal and a journalist working for it, seeking a public apology and Rs 100 crore in damages for allegedly publishing defamatory articles against him, his lawyer said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X