क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा- दिल्ली में राहुल गांधी को हुआ फायदा तो केजरीवाल को होगा नुकसान

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता रहे कपिल मिश्रा ने एक बार फिर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी को होने फायदा, केजरीवाल का नुकसान है। दोनों दलों के पास एक ही वोट बैंक है। मिश्रा ने कहा है कि साल 2014 से लेकर अब तक मोदी के चुनावी प्रदर्शन की तुलना में राहुल गांधी ने अभी तक कोई खास काम नहीं कर सके हैं लेकिन उनके उभार का केजरीवाल पर असर होगा। सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार बताते हैं कि आप नेता (केजरीवाल) की लोकप्रियता पहले ही कम हो चुकी है। कुमार ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में उनकी लोकप्रियता देखें तो केजरीवाल की रेटिंग पहले ही काफी कम हो गई है।'

केजरीवाल खुद को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर...

केजरीवाल खुद को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर...

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर स्थापित करने के प्रयासों में लगे हैं। हालांकि गुजरात चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से उनके प्रयासों पर असर पड़ता दिख रहा है। बिल्कुल दोनों पार्टियांअलग हैं,। कांग्रेस 132 वर्ष की है; आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनाई है। कांग्रेस जहां पूरे देश में मौजूद हैं वहीं आप सिर्फ दिल्ली में ही है।

आप की सफलता, कांग्रेस की हार से जुड़ी थी

आप की सफलता, कांग्रेस की हार से जुड़ी थी

लेकिन आम आदमी पार्टी जब सत्ता में आई तो ऐसा कांग्रेस के वोटों की वजह से हुआ। 2015 में, कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। इसका वोट शेयर 9 प्रतिशत तक गिरा, जबकि भाजपा कम या ज्यादा रहा। अब लगातार हो रही है केजरीवाल की छवि प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रभाव बढ़ रहा है। यह बात दीगर है कि दिल्ली में आप की सफलता, कांग्रेस की हार से जुड़ी थी।

2015 में दिल्ली से खत्म हो गई कांग्रेस

2015 में दिल्ली से खत्म हो गई कांग्रेस

2008 के चुनावों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40.31 प्रतिशत था, जिसने दिल्ली विधानसभा में 43 सीटें हासिल की थी। साल 2013 में जब केजरीवाल के दिल्ली में सत्ता में आए, तो कांग्रेस आठ सीटों तक सीमित हो गई थी। एक साल बाद, लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस सिर्फ 44 सीटों पर सीमित है। 2015 में विधानसभा चुनावों में, आप ने विपक्षी दल को खत्म कर दिया, 54.3 प्रतिशत मत के साथ 67 सीटें जीत लीं।

Comments
English summary
Kapil mishra said Rahul Gandhi’s gain is Arvind Kejriwal’s loss
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X