क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड: कावंड़ यात्रा के दौरान चार धाम के रूट में होगा ये बदलाव, ड्रोन से होगी निगरानी

Google Oneindia News

देहरादून। 17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने लिए शासन-प्रशासन ने हर प्रकार से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान केदारनाथ-बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के रूट में बदलाव किया गया है। इन यात्रियों को मुजफ्फरनगर से बिजनौर, कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर होकर जाना होगा। इसके अलावा यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को सहारनपुर से विकासनगर रूट के जरिए जाना होगा।

चार धाम के रूट में बदलाव

चार धाम के रूट में बदलाव

कांवड़ यात्रा के दौरान अवांछनीय तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इनकी धर-पकड़ के लिए यूपी और हिमाचल की सीमाओं पर संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दून ऑफिसर्स कॉलोनी के सभागार में पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की अध्यक्षता में हरियाणा, यूपी, हिमाचल, दिल्ली और पंजाब पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप ये भी पढ़ें: बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी

डीजीपी रतूड़ी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य एजेंसियों के सहयोग से शांति और कानून-व्यवस्था कायम करना है। कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी।

कांवड़ यात्रा के दौरान अवांछनीय तत्वों पर रहेगी नजर

कांवड़ यात्रा के दौरान अवांछनीय तत्वों पर रहेगी नजर

पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान चार धाम, मसूरी और देहरादून आने वाले यात्रियों के लिए हरिद्वार के अलग रूट के प्रचार पर जोर दिया। बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान जुगाड़ वाहनों पर पूर्णत: प्रतिबंध, सात फीट से ऊंची कांवड़ ना ले जाने का सुझाव, ट्रेन की छतों पर यात्रा ना करने की अपील और कांवड़ियों को नहर पटरी मार्ग के प्रयोग को प्रोत्साहित करने पर सहमति बनी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नेपाल और चीन सीमा के संदर्भ में पुलिस संगठनों, सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचना का आदान-प्रदान ,महत्वपूर्ण पुलों की सुरक्षा पर भी जोर दिया गया।

Comments
English summary
kanwar yatra 2019: chardham route to be changed during yatra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X