क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विकास दुबे पर कस रहा है शिकंजा, सबूत हैं पांच दिन में पुलिस के ये 5 बड़े एक्शन

पिछले 5 दिनों में कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस ने पांच बड़े एक्शन लिए हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी और मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस लगातार जुटी हुई है। विकास दुबे को बीती रात फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास दुबे फरार हो गया, लेकिन यहां से मिले सुराग के जरिए यूपी एसटीएफ ने उसका दायां हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को हमीरपुर में एक मुठभेड़ में मार गिराया। इसके अलावा विकास दुबे के करीबी और 25 हजार के इनामी बदमाश श्यामू बाजपेई को भी पुलिस ने धर दबोचा। आइए जानते हैं कि पिछले पांच दिनों में यूपी पुलिस ने विकास दुबे पर कैसे शिकंजा कसा है।

Recommended Video

Kanpur Encounter: Gangster Vikash Dubey का राइट हैंड Amar Dubey मारा गया | वनइंडिया हिंदी
1:- दबोचे गए विकास दुबे के तीन खास साथी

1:- दबोचे गए विकास दुबे के तीन खास साथी

विकास दुबे के फरीदाबाद में एक होटल में छिपे होने की सूचना पुलिस को खुफिया विभाग से मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास दुबे को शायद इसकी भनक लग गई। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद में कई जगहों पर छापेमारी की और दिल्ली-एनसीआर की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। हालांकि कानपुर से लेकर फरीदाबाद तक विकास दुबे के साथ रहे उसके साथी कार्तिकेय उर्फ प्रभात, श्रवण और उसे शरण देने वाले उसके एक रिश्तेदार अंकुर को एसटीएफ ने धर दबोचा।

2:- साए की तरह साथ रहने वाला अमर दुबे ढेर

2:- साए की तरह साथ रहने वाला अमर दुबे ढेर

फरीदाबाद में पकड़े गए प्रभात, श्रवण और अंकुर के कब्जे से पुलिस ने चार पिस्टल बरामद की हैं। इनमें वो पिस्टल भी शामिल हैं, जो बीते शुक्रवार को कानपुर शूटआउट के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से छीनीं थी। इसके अलावा यहां से मिले इनपुट के बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे का दायां हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को हमीरपुर के एक गांव में मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अमर दुबे के सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम था और कानपुर एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यूपी पुलिस की तरफ से जारी की गई मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची में टॉप पर उसका नाम था।

3:- 25 हजार का इनामी श्यामू बाजपेई गिरफ्तार

3:- 25 हजार का इनामी श्यामू बाजपेई गिरफ्तार

वहीं, हमीरपुर मुठभेड़ में अमर दुबे को मार गिराने के बाद पुलिस ने कानपुर के चौबेपुर इलाके में एक एनकाउंटर के दौरान विकास दुबे के करीबी श्यामू बाजपेई को भी गिरफ्तार कर लिया। श्यामू बाजपेई के सिर पर 25 हजार रुपए का इनाम था। मुठभेड़ के दौरान श्यामू के पैर में पुलिस की गोली लगी। अमर दुबे के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक एसएचओ और एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अमर दुबे के कब्जे से एक ऑटोमेटिक बंदूक और एक बैग बरामद किया।

4:- 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच के दायरे में

4:- 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच के दायरे में

यूपी एसटीएफ की एक टीम विकास दुबे के बहनोई राजीव निगम की तलाश में मध्य प्रदेश भी गई और पूछताछ के लिए उनके बेटे को अपने साथ ले आई। इस मामले में शहडोल के एसपी ने बताया कि राजीव निगम और उनकी पत्नी ने हम लोगों से संपर्क किया है और कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद कानपुर के चौबेपुर पुलिस थाने के सभी 68 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पुलिस लाइन में कर दिया गया है। वहीं, इस इलाके के 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच के दायरे में हैं। पुलिस लगातार इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन पुलिसकर्मियों का विकास दुबे से कोई लिंक है।

5:- शहीद डीएसपी की चिट्ठी मिलने के बाद डीआईजी पर गिरी गाज

5:- शहीद डीएसपी की चिट्ठी मिलने के बाद डीआईजी पर गिरी गाज

यूपी सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत मंगलवार को एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव का हटा दिया। यह कार्रवाई उस मामले में की गई, जब शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का एक लेटर सामने आया, जो उन्होंने डीआईजी अनंत देव को लिखा था। इस लेटर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और चौबेपुर के निलंबित थाना इंचार्ज के बीच सांठगांठ के आरोप लगाए गए थे। जिस समय डीएसपी देवेंद्र मिश्रा ने अनंत देव को ये चिट्ठी लिखी थी, उस समय वो मार्च में कानपुर के एसएसपी थे। कानपुर एनकाउंटर में देवेंद्र मिश्रा के मारे जाने के बाद ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस एनकाउंटर में डीएसपी देवेंद्र मिश्रा के अलावा 7 अन्य पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे।

ये भी पढ़ें- शख्स ने मैसेज भेजकर कहा- वर्जिन हूं मुझसे शादी करोगी, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाबये भी पढ़ें- शख्स ने मैसेज भेजकर कहा- वर्जिन हूं मुझसे शादी करोगी, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Kanpur Encounter: Five Big Action Against Vikas Dubey By UP Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X