क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kanpur Encounter Case: सनी देओल का फैन रहा है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे, सैकड़ों बार देखी है ये मूवी

एक्टर सनी देओल का फैन रहा है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

Google Oneindia News

लखनऊ। मोस्‍टवांटेंड गैंगस्‍टर विकास दुबे को खोजने में पूरा पुलिस महकमा जुटा हुआ है, ,मालूम हो कि विकास दुबे पिछले छह दिनों से फरार चल रहा है, यूपी एसटीएफ और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी वो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जुर्म की दुनिया का खौफनाक नाम विकास दुबे वही अपराधी है, जिसने साल 2001 में राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री का दर्जा पाए संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर हत्या की थी, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं और अब उसके सिर पर इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई है, उसकी खबर देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Recommended Video

Kanpur Encounter case: Vikas Dubey की तलाश में Faridabad में रेड, दो साथी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
सनी देओल का फैन रहा है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

सनी देओल का फैन रहा है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे

मालूम हो कि गुनाह की दुनिया के खौफनाक नाम बने विकास दुबे के बारे में कई बातें सामने आई हैं, उसके बारे में पता चला है कि उसे फिल्में देखने का और गाने सुनने का भी काफी शौक रहा है, बताया जाता है कि वो सिने अभिनेता सनी देओल का काफी बड़ा फैन रह चुका है और उनकी फिल्म 'अर्जुन पंडित' उसकी फेवरेट फिल्म है, जिसे उसने सैकड़ों बार देखी है, कहा जाता है कि फिल्म की कहानी उसे इतनी अच्छी लगी कि वो खुद विकास दुबे की जगह 'विकास पंडित' कहलाना पसंद करता है।

यह पढ़ें: कानपुर शूटआउट की कहानी चौबेपुर थाने के घायल सब-इंस्पेक्टर ने बताई, जानिए कब क्या हुआयह पढ़ें: कानपुर शूटआउट की कहानी चौबेपुर थाने के घायल सब-इंस्पेक्टर ने बताई, जानिए कब क्या हुआ

सैकड़ों बार देखी है 'अर्जुन पंडित' मूवी

सैकड़ों बार देखी है 'अर्जुन पंडित' मूवी

सूत्रों के मुताबिक उसे 'विकास पंडित' बुलाने वालों में चौबेपुर थाने के एसएचओ से लेकर सिपाही तक शामिल रहे हैं, यहां तक कि उसने अपने नाम के साथ पंडित जोड़कर खौफ की एक नई दास्तां लिखी है, ऐसी बातें भी सामने आई है कि उसे जब किसी के पास से रंगदारी वसूलना होता था तो वह फोन पर सिर्फ 'पंडित' बोलता था, दूसरी तरफ मौजूद शख्स समझ जाता था कि रंगदारी के लिए फोन आया है और वो बिना कोई सवाल किए विकास के सामने संरेडर कर देता था क्योंकि विकास को मना करने का मतलब जान से हाथ धोना था।

कुख्यात गैंगस्टर की कहानी है फिल्म 'अर्जुन पंडित'

कुख्यात गैंगस्टर की कहानी है फिल्म 'अर्जुन पंडित'

मालूम हो कि साल 1999 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'अर्जुन पंडित' भी एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो कि एक लड़की के प्यार में पड़कर कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है। फिल्म में लीड रोल सनी देओल और जूही चावला ने निभाया था, हालांकि फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं किया था।

मारा गया विकास दुबे का करीबी अमर दुबे

मारा गया विकास दुबे का करीबी अमर दुबे

गौरतलब है कि यूपी एसटीएफ ने बुधवार सुबह मोस्‍टवांटेंड गैंगस्‍टर विकास दुबे के दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को मार गिराया है, आज सुबह 6 बजे हमीरपुर के मौदाहा में पुलिस और अमर दुबे के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने अमर दुबे को ढेर कर दिया। अमर दुबे, विकास का दाहिना हाथ कहा जाता था और चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था, उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था, उसकी हाल ही में शादी हुई थी। आपको बता दें कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में को कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों से मुठभेड़ में डीएसपी देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

दिल्ली में सरेंडर कर सकता है विकास दुूबे?

दिल्ली में सरेंडर कर सकता है विकास दुूबे?

तो वहीं दूसरी ओर खबर है कि विकास दुबे की लास्ट लोकेशन फरीदाबाद में मिली है, जहां पर कई सीसीटीवी फुटेज में वो दिखाई दिया। जिसके चलते अब एसटीएफ ने दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है, विकास के गुरुग्राम और दिल्ली भागने की संभावना है। यूपी पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि विकास दिल्ली में सरेंडर कर सकता है।

यह पढ़ें: विकास दुबे ने जिस पिस्टल से पुलिसकर्मियों पर चलाई थी गोली, वो हुई बरामदयह पढ़ें: विकास दुबे ने जिस पिस्टल से पुलिसकर्मियों पर चलाई थी गोली, वो हुई बरामद

Comments
English summary
Kanpur gangster Vikas Dubey was impressed with Sunny Deol's movies, watched 'Arjun Pandit' many times, read his horrible Story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X