क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कानपुर एनकाउंटर की जांच की आंच में फंसे STF डीआईजी अनंत देव हटाए गए

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानपुर के बिकरू में हुए हत्याकांड के बाद सवालों के घेरे में आए डीआईजी एसटीएफ अनंत देव का तबादला कर दिया है। उनके अलावा तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। इसके अलावा एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है। एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक को वाराणसी एसएसपी बनाया गया है।

कानपुर एनकाउंटर की जांच की आंच में फंसे STF डीआईजी अनंत देव हटाए गए

आपको बता दें कि हत्याकांड के बाद वायरल चिट्ठियों को लेकर तत्कालीन एसएसपी अनंत देव पर सवाल उठे थे। इस पत्र मामले की जांच आईजी लक्ष्मी सिंह को सौंपी गई है। उधर, आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना चौबेपुर में हुई घटना के संबंध में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र भेजकर तत्कालीन एसएसपी कानपुर अनंत देव पर कार्रवाई की मांग की है।

इस पत्र को लेकर IPS ने उठाए सवाल

अमिताभ ने शहीद सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र के अनंत देव को लिखे गए एक पत्र के आधार पर सवाल उठाए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि इस पत्र में देवेंद्र ने अनंत देव को साफ तौर पर बताया था कि निलंबित एसओ विनय तिवारी का विकास के पास आना-जाना और वार्ता करना बना हुआ है।

आपको बता दें कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में गुरुवार रात को कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों से मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। शहीदों में सीओ बिल्हौर, एसओ शिवराजपुर के अलावा दो दरोगा, चार सिपाही शामिल थे। शातिर बदमाशों ने गोलियों के अलावा बम और कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। कई पुलिसकर्मियों के असलहे तक लूट लिए थे। विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र को वीभत्स तरीके से मारा था। हमला होते ही सीओ दीवार कूदकर एक घर में जाकर छिपे थे। बदकिस्मती से ये घर विकास के मामा का था। बदमाशों ने घर में घुसकर दीवार से सटाकर सीओ के सिर पर ताबड़तोड़ कई गोलियां मारीं। पूरा शव क्षत-विक्षत कर एक पैर भी काट दिया। घटनास्थल देख हर कोई सहम गया।

फरीदाबाद के होटल में छिपा था विकास दुबे, तोबड़तोड़ चली गोलियां और फरार हुआ मोस्‍टवांटेड- सूत्र फरीदाबाद के होटल में छिपा था विकास दुबे, तोबड़तोड़ चली गोलियां और फरार हुआ मोस्‍टवांटेड- सूत्र

Comments
English summary
Kanpur Encounter: Anant Dev removed as STF DIG, transferred.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X