क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MV act: जब बाइक वाले का कटा सीट बेल्ट नहीं बांधने का चालान, जानिए फिर क्या हुआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक बाइक मालिक को सीट बेल्ट नहीं बांधने के लिए ई-चालान भेजा गया है। चौकाने वाली बात ये है कि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन का ये आरोप यूपी के किसी जगह पर नहीं, बल्कि बिहार का है। कानपुर नगर निगम के इस कर्मचारी को उसके मोबाइल फोन पर जबसे पटना में काटा गया ई-चालान मिला है, वे स्थानीय पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उनकी सिर्फ एक ही फरियाद है कि जिस ट्रैफिक नियम का उल्लंघन वह कर ही नहीं सकते, फिर भी उनके साथ ऐसा क्यों हो गया है। यही नहीं उन्हें यह भी आशंका है कि कहीं वह इससे भी बड़ी किसी मुसीबत में न फंस जाएं। फिलहाल उनकी शिकायत पर कानपुर पुलिस पटना पुलिस से संपर्क में है।

बाइकर पर सीट-बेल्ट नहीं बांधने का आरोप

बाइकर पर सीट-बेल्ट नहीं बांधने का आरोप

कानपुर नगर निगम के एक कर्मचारी को पटना में बिना सीट बेल्ट बांधे कार चलाने के आरोप में ई-चालान भेजा गया है। नवाबगंज इलाके में रहने वाले प्रदीप को जबसे उनके मोबाइल पर पटना पुलिस से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का चालान मिला है वह बेहद परेशान हैं। पहले तो उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया। एक तो उनके पास बाइक है तो सीट बेल्ट नहीं बांधने का चालान कैसे कट सकता है और वो भी तकरीबन पांच सौ किलोमीटर दूर दूसरे राज्य की राजधानी में। चालान देखने के बाद उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ पटना में ये चालान पिछले सोमवार को काटा गया है।

किसी बड़ी मुसीबत में फंसने का डर

किसी बड़ी मुसीबत में फंसने का डर

जब उन्होंने ई-चालान की ऑनलाइन पड़ताल शुरू की तो ये बात सामने आई कि दरअसल ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किसी पटना निवासी ने किया है, जिसने गलत तरीके से उनकी बाइक का नंबर इस्तेमाल किया है। उन्हें यह भी पता चला कि बिना सीट बेल्ट के फर्जी नंबर से कार ड्राइव कर रहे मंटू कुमार नाम के शख्स ने 1,000 रुपये का शमन शुल्क भी पटना में जमा कराया है। प्रदीप को अब यह डर सताने लगा है कि कहीं पटना में बैठा वह शख्स उनकी बाइक की जाली नंबर प्लेट वाली कार का किसी अपराध में इस्तेमाल करता है तो वह किसी मुसीबत में न फंस जाएं।

कानपुर पुलिस ने की पटना पुलिस से बात

कानपुर पुलिस ने की पटना पुलिस से बात

जब से प्रदीप को उनके मोबाइल पर ई-चालान मिला है, वह कानपुर पुलिस महकमें का चक्कर काट रहे हैं, ताकि उन्हें इस झंझट से छुटकारा मिल सके। प्रदीप ने टीओआई से कहा है कि, 'पटना में कोई जाली रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर रहा है। मैं पटना पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में हू्ं।' कानपुर के ट्रैफिक एसपी सुशील कुमार ने भी इस तरह की फर्जीवाड़े की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि 'हमनें पटना पुलिस से कहा है कि वे निगरानी रखें और उस कार को ट्रैक करें जो वही रजिस्ट्रेशन नंबर इस्तेमाल कर रहा है, जो एक कानपुर निवासी के टू-व्हीलर का है।'
(ऊपर की सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक)

कार ड्राइवर का कट चुका है हेलमेट नहीं पहनने का चालान

कार ड्राइवर का कट चुका है हेलमेट नहीं पहनने का चालान

कुछ ही दिन बीते हैं यूपी के ही अलीगढ़ में भी एक शख्स को ऐसी ही मुसीबत का सामना करना पड़ा। उस शख्स के पास कार है, जबकि उसे बिना हेलमेट की कार चलाने का चालान काट दिया गया। बहरहाल छानबीन से ये जानकारी सामने आई कि यह ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से हुआ है। बाद में चालान में से नाम हटवाने के लिए सुरेश चंद्र गुप्ता नाम के कारोबारी ने हेलमेट पहनकर विरोध भी जताने की कोशिश की थी। बाद में अलीगढ़ के ट्रैफिक एसपी जीजुल हक ने भरोसादिया कि अगर यह गलती से हुआ है तो उनका चालान कैंसिल कर दिया जाएगा।

<strong>इसे भी पढ़ें- बिना कागजात चेक किए छोड़ी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे की कार, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड</strong>इसे भी पढ़ें- बिना कागजात चेक किए छोड़ी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे की कार, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Comments
English summary
Kanpur bike owner gets e-challan for not wearing seat belt in Patna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X