क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले नीरज ग्रोवर हत्‍याकांड और अब ठगी के जुर्म में गिरफ्तार हुई कातिल हसीना मारिया

Google Oneindia News

अहमदाबाद। साल 2008 में हुए बालाजी टेलीफिल्‍मस के क्रिएटिव डायरेक्‍टर नीरज ग्रोवर हत्‍याकांड में तीन साल की सजा काट चुकी कन्‍नड़ एक्‍ट्रेस मारिया सुसईराज (35) को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मारिया पर 2.11 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप है। मारिया के खिलाफ वडोदरा की एक ट्रैवल एजेंसी ने शिकायत दर्ज करायी थी। मारिया ने इससे पहले गुजरात हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसे कल ठुकरा दिया गया।

नीरज ग्रोवर हत्‍याकांड: मां ने दी बद्दुआ, भगवान मारिया को कभी माफ नही करेगा

क्राइम ब्रांच के एक आला अधिकारी ने बताया कि मारिया को कर्नाटक के मैसूर में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि एक्ट्रेस अहमदाबाद के नरोडा स्थित अपने वकील के घर पहुंचने वाली हैं। वडोदरा की ला रईब टूर एजेंसी ने इस साल जून में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, मारिया अपने वकील से मिलकर इस मामले से निकलने का प्लान डिस्कस करने वाली थीं।

जानिए क्‍या है पूरा मामला

एक्‍ट्रेस मारिया पर हज यात्रियों को ठगने का आरोप लगा है। मारिया ने अपनी कंपनी परापन टूर्स एंड ट्रैवल्‍स के जरिए वडोदरा की टूर एजेंसी ला रईब से 1200 हज यात्रियों का एयर टिकट बुक करने का वादा किया। मारिया ने इस संबंध में 2.11 करोड़ रुपये भी ले लिए। आरोप है कि रकम मिलने के बाद मारिया फरार हो गईं। पुलिस ने बताया कि मारिया की कंपनी ने हज टूर ऑपरेटर्स से संपर्क करके बल्क टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट का ऑफर दिया था।

मारिया की कंपनी ने वडोदरा के टूर ऑपरेटर ला रईब से संपर्क किया। इस कंपनी ने हर टिकट पर 4 हजार रुपए के डिस्काउंट का ऑफर दिया। वडोदरा के ऑपरेटर ने मारिया की कंपनी से 17500 रुपए प्रति टिकट के हिसाब से 1200 टिकट बुक कराए। बाद में यात्रा वाले दिन पता चला कि सारे टिकट कैंसल कर दिए गए हैं। लिस के मुताबिक, मारिया की कंपनी ने कैंसिलेशन अमाउंट के तौर पर 80 लाख रुपए का चेक वापस किया, लेकिन वह बाउंस हो गया।

काफी चर्चित था नीरज ग्रोवर हत्‍याकांड

टीवी प्रोड्युसर नीरज ग्रोवर की साल 2008 में मुंबई में मालाड के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई थी। उस समय मुंबई के तत्कालीन सह-आयुक्त राकेश मारिया ने बताया था कि मारिया और उसके साथी जेरॉम ने नीरज की हत्या के बाद उसके 300 टुकड़े करने के बाद उसे मनोर के जंगलों मे जला दिया था।

मामला कथित तौर पर लव ट्राएंगल से जुड़ा हुआ था। मारिया पर सबूत मिटाने का दोष साबित हुआ और उन्हें तीन साल की सजा हुई। हालांकि, कोर्ट के फैसले के अगले दिन वे जेल से रिहा कर दी गईं। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने ट्रायल के दौरान ही सजा जितना वक्त जेल के अंदर बिता लिया था।

Comments
English summary
Kannada actress Maria Susairaj, who served jail term in Mumbai's Neeraj Grover murder case, was arrested by Ahmedabad Police for allegedly duping Haj pilgrims to the tune of Rs. 2.11 crore in Vadodara.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X