क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार के बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

Google Oneindia News

पटना। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में अपना बिगुल फूकेंगे। कन्हैया कुमार महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, जिसमे राजद, कांग्रेस, एनसीपी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम, शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बेगुसराय सीट पर कन्हैया कुमार को उतारने के लिए तैयार हो गए हैं।

kanhaiya kumar

सीपीएम के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि कन्हैया कुमार सीपीएम के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ेंगे, जिन्हें सीपीएम यहां से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। कन्हैया कुमार को विपक्ष अपना उम्मीदवार घोषित करके एनडीए को यह संदेश देने की कोशिश करेगा कि तमाम विपक्षी दल एक हैं। आपको बता दें कि कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय के बरौनी ब्लॉक के निवासी हैं। उनकी मां बीना देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, जबकि पिता जयशंकर सिंह किसान हैं।

भाजपा के पास है सीट

गौरतलब है कि मौजूदा समय में बेगूसराय सीट भाजपा के भोला सिंह के पास हैं, वह यहां से भाजपा सांसद हैं। भाजपा ने यहां पहली बार 2014 में जीत दर्ज की थी। भोला सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन को 58000 वोट के अंतर से हराया था। भोला सिंह को यहां कुल 428227 वोट हासिल हुए थे, जबकि हसन को यहयां 369892 वोट तो सीपीएम के उम्मीदवार को 192639 वोट हासिल हुए थे।

कन्हैया कुमार राजी

आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मौजूदा फॉर्मूले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे में बेगूसराय की सीट आरजेडी के खाते में आ रही है, लेकिन लालू जी जचाहते हैं कि कन्हैया कुमार यहां से चुनाव लड़ें, इसलिए वह यहां की सीट छोड़ने को तैयार हैं। सीपीएम नेता सत्यनारायण सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि कन्हैया कुमार बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ेंगे, खुद कन्हैया ने यहां से चुनाव लड़ने की अपनी सहमति दी है।

इसे भी पढ़ें- पाक को अमेरिका बड़ा झटका, पेंटागन ने 300 मिलियन की मदद रोकी

Comments
English summary
Kanhaiya Kumar to contest Loksabha poll in 2019 from Bihar Begusarai seat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X