क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंडीगढ़ पहुंचते ही बोलीं कंगना, जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना को फिर कहा सोनिया सेना

चंडीगढ़ पहुंचते ही बोलीं कंगना, जान बची तो लाखों पाए, शिवसेना को फिर कहा सोनिया सेना

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्‍ट्र की शिवसेना के बीच विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। मुंबई की तुलना पीओके से करने वाली कंगना एक के बाद महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार और शिवसेना पर हमले कर रही हैं। कंगना सोमवार को सुबह ही मुंबई से मलानी अपने घर के लिए रवाना हो गईं। सोमवार सुबह मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचते ही कंगना ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर बताया कि मुंबई से चंड़ीगढ़ पहुंचने के बाद वो कैसा महसूस कर रहीं हैं।

शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला

शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला

कंगना रनौत ने ट्वीट पर लिखा- चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रे हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए। वहीं कंगना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला। जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं,मुझे कमज़ोर समझ कर , बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं, एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!

कंगना रनौत की तुलना इस अभिनेता ने भगत सिंह से की, लिखी ये बातकंगना रनौत की तुलना इस अभिनेता ने भगत सिंह से की, लिखी ये बात

कंगना और शिवसेना के बीच जारी है जुबानी जंग

कंगना और शिवसेना के बीच जारी है जुबानी जंग

गौरतलब है कि कंगना और महाराष्‍ट्र की शिवसेना सरकार के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है जब सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मुंबई को असुरक्षित बताते हुए मुंबई पुलिलिया तंत्र के कामकाज की आलोचना की थी। जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की चेतावनी दी थी। पहले कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर से कर दी, इसके बाद संजय राउत को चैलेंज किया था कि वो 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही साथ ही उन्होंने केंद्र से सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद कंगना केन्‍द्र सरकार मुहैय्या करवाई गई कड़ी सुरक्षा के साथ 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थी और उसी दिन बीएमसी ने उनका मुंबई स्थित आलीशान आफिस तोड़ दिया था। आफिस तोड़े जाने के बाद कंगना ने सीधे सीएम उद्वव ठाकरे के नाम से वीडियो जारी कर जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए चुनौती दी थी।

कंगना रनौत का करोड़ों का ऑफिस गिराने वाली BMC भरे मुआवजा, अठावले ने राज्यपाल से की मांगकंगना रनौत का करोड़ों का ऑफिस गिराने वाली BMC भरे मुआवजा, अठावले ने राज्यपाल से की मांग

" पीओके को लेकर मेरी कही गई बात सही थी"

बता दें आज सुबह कंगना ने मुंबई छोड़ने से पहले भी ट्वीट किया और एक खबर का लिंक शेयर किया है, जिसमें शिवसेना ने कंगना पर तंज कसा है और इशारों में 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर' कहते हुए चेताया है। कंगना ने लिखा- 'भारी मन के साथ आज मुंबई से रवाना हो रही हूं, जिस प्रकार मुझे लगातार आतंकित किया गया है, मेरे ऑफिस को तोड़ने के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार मुझे गालियां दी गईं, हमले किए गए, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा थी, इसलिए मुझे ये कहना चाहिए कि पीओके को लेकर मेरी कही गई बात सही थी।'

मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं

मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं

अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसमें कहा है, 'जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमजोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!' बता दें कंगना रनौत ने मुंबई आने से पहले अपनी कोरोना वायरस की जांच करवाई थी। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन उन्हें मुंबई में 7 दिनों से अधिक रहने की इजाजत नहीं थी। इसी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें क्वारंटाइन नियमों से छूट दी थी।

कंगना रनौत के 'क्लास' पर कमेंट करने वाली फराह खान को सिंगर सोना महापात्रा ने दिया करारा जवाबकंगना रनौत के 'क्लास' पर कमेंट करने वाली फराह खान को सिंगर सोना महापात्रा ने दिया करारा जवाब

Comments
English summary
Bollywood: Kangana Ranaut reached Chandigarh, angry at Maharashtra government, Actress says again Shiv Sena is Sonia sena
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X