क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना रनौत ने कहा- 'मैं लड़ाकू नहीं, अगर कोई कर दे साबित तो छोड़ दूंगी Twitter'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई की तुलना पीओके से करने वाली कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है, ये मामला तब और गंभीर हो गया जब BMC ने कंगना के पाली हिल वाले दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया, हालांकि बीएमसी की इस हरकत के बाद कंगना हाईकोर्ट पहुंची,जहां कोर्ट ने BMC के एक्शन पर फिलहाल के लिए स्टे लगा दिया है, इस घटना के बाद कंगना मनाली वापस लौट आई हैं लेकिन अभी भी वो अपने दफ्तर को तोड़े जाने की घटना को भूल नहीं पाई हैं।

Recommended Video

Kangana Ranuat बोलीं- मैं कभी लड़ाकू नहीं रही अगर साबित हुआ तो छोड़ दूंगी Twitter | वनइंडिया हिंदी
मैं लड़ाकू इंसान नहीं हूं: कंगना

मैं लड़ाकू इंसान नहीं हूं: कंगना

और वो लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं और ट्वीट के जरिए वो लोगों पर निशाना साध रही हैं, अपने ताजा ट्वीट में कंगना ने कहा है कि 'मैं लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि लड़ाई की शुरुआत मैंने कभी नहीं की है। अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन खत्म जरूर की है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें तो उसे कभी मना न करें।'

यह पढ़ें: बच्चन परिवार पर भड़कीं जया प्रदा, पूछा- जब आजम ने कही थी गंदी बात तब चुप क्यों थीं जया?यह पढ़ें: बच्चन परिवार पर भड़कीं जया प्रदा, पूछा- जब आजम ने कही थी गंदी बात तब चुप क्यों थीं जया?

'गलत साबित हुई तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी'

'गलत साबित हुई तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी'

मालूम हो कि इससे पहले भी कंगना ने कहा था कि अगर सुशांत के मामले में उनका एक भी दावा झूठा निकलता है तो वह अपना गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर देंगी। रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया था और मैंने उनसे कहा था कि मैं मनाली में हूं इसीलिए आप मेरा स्टेटमेंट लेने के लिए किसी को भेज दीजिए। लेकिन, उसके बाद मुझे कोई कॉल नहीं आया। अगर मैंने जो भी कहा है उसे मैं साबित नहीं कर पाई या गवाही नहीं दे पाई और अगर वो सब पब्लिक डोमेन में ना मिले तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी'।

'सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन और दबाव महसूस हो रहा था'

'सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन और दबाव महसूस हो रहा था'

मालूम हो कि सुशांत राजपूत की मौत को प्लांड मर्डर कहने वाली कंगना ने कहा है कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन और दबाव महसूस हो रहा था, उन्हें आउटसाइडर्स की तरह ट्रीट किया जा रहा था, बॉलीवुड में माफिया गैंग है, जो सुशांत के खिलाफ काम कर रहा था, उन्होंने करण जौहर, महेश भट्ट और आदित्य चोपड़ा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि कंगना को 2020 में ही देश के चौथे सबसे गौरवपूर्ण पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है।

'मेरे कर्मस्थल को श्मशान बना दिय गया'

'मेरे कर्मस्थल को श्मशान बना दिय गया'

आपको बता दें कि गुरुवार को कंगना ने ट्विटर पर अपने टूटे हुए दफ्तर की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें कंगना के टूटे हुए दफ्तर के मलबे को बोरियों में भरा गया था और कुछ लोग वहां से मलबे को खाली करने का काम कर रहे थे कंगना ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि उनके कर्मस्थल को श्मशान बना दिया गया। अपने ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा कि मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है, एक फिल्म रिलीज होकर थियेटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलाती है, हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं 🙂।

यह पढ़ें: PM मोदी ने जन्मदिन की बधाई के लिए कंगना रनौत को कहा- 'Thank You', किया ये Tweetयह पढ़ें: PM मोदी ने जन्मदिन की बधाई के लिए कंगना रनौत को कहा- 'Thank You', किया ये Tweet

मैं लड़ाकू नहीं,अगर कोई कर दे साबित तो छोड़ दूंगी Twitter
Comments
English summary
Kangana Ranaut said on Twitter that she never starts a fight, only ends it, and will quit the micro-blogging site if someone can prove otherwise.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X