क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनुष्का ने दिया सुनील गावस्कर के कमेंट का जवाब, तो कंगना ने सपोर्ट करते हुए 'हरामखोर' बयान किया याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंट्री के दौरान अनुष्का शर्मा का नाम लेना सुनील गावस्कर को भारी पड़ गया। ना केवल अनुष्का शर्मा ने इसपर जवाब दिया बल्कि कई लोगों ने सुनील गावस्कर के कमेंट की निंदा तक की। दरअसल सुनील गावस्कर ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली और अनुष्का को लेकर एक विवादित कमेंट किया था। जिसके बाद गावस्कर तक को सफाई देनी पड़ गई। अब इस पूरे मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली कंगना ने एक ओर अनुष्का का समर्थन किया है, तो वहीं दूसरी ओर अनुष्का पर 'सेलेक्टिव फेमिनिजम' का आरोप तक लगा दिया है।

Recommended Video

Virat Kohli's wife Anushka Sharma slams Sunil Gavaskar over distasteful comments | Oneindia Sports
कंगना रनौत ने क्या कहा?

कंगना रनौत ने क्या कहा?

कंगना ने अपने ट्वीट में कहा है, 'अनुष्का तब चुप रहीं जब मुझे धमकियां दी जा रही थीं और हरामखोर कहा जा रहा था लेकिन आज स्त्री-द्वेष उन्हें काटने को आ रहा है। सुनील गावस्कर द्वारा अनुष्का को क्रिकेट में घसीटने की मैं निंदा करती हूं लेकिन सलेक्टिव फेमिनिजम ठीक नहीं है।' कंगना ने आगे कहा कि गावस्कर को अनुष्का का नाम नहीं लेना चाहिए था। हालांकि अनुष्का के अपने पति के साथ क्रिकेट खेलते हुए कई वीडियो हैं।

अनुष्का ने क्या कहा?

अनुष्का ने क्या कहा?

सुनील गावस्कर को जवाब देते हुए अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आपने जो भी कमेंट किया, वह अच्छा नहीं था। लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप बता सकें आखिर आपने पति के खेल के प्रदर्शन के लिए पत्नी पर आरोप लगाते हुए बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं यह अच्छे से जानती हूं कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की इज्जत की है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा साथ भी होना चाहिए।'

'मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं'

'मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं'

अनुष्का शर्मा ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि बीती रात (24 सितंबर) से मेरे पति (विराट कोहली) के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो। यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। आखिर कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां मेरे लिए नहीं की जाएंगी? आदरणीय मिस्टर गावस्कर, आप महान हैं। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।' बता दें जब विराट कोहली अपनी टीम के लिए बैटिंग करने उतरे तो उसी दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, 'इन्होंने (विराट कोहली) लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है।' इस कमेंट के बाद ही अनुष्का ट्रोल होने लगीं।

सुनील गावस्कर ने सफाई में क्या कहा?

सुनील गावस्कर ने सफाई में क्या कहा?

इसके बाद सुनील गावस्कर ने इसपर सफाई देते हुए स्पष्ट किया कि लोगों ने उन्हें पूरी तरह से गलत समझा और उनके शब्दों को घुमाया गया, जिसके कारण यह विवाद हुआ। गावस्‍कर ने कहा 'मैं उन्हें (अनुष्का शर्मा) कहां दोषी ठहरा रहा हूं? मैंने कब सेक्सिस्ट कमेंट किया? मैं बस उस वीडियो का जिक्र कर रहा था, जो विराट के घर के पास की बिल्डिंग से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला गया था।' सुनील गावस्‍कर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बिल्डिंग कंपाउंड में विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंद फेंक रही थीं। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वो बस वही थी, बस यही मैंने कहा था।

कंगना रनौत का BMC पर तंज- कंगना रनौत का BMC पर तंज- "इतने तो पुलवामा में पाकिस्तान ने नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी"

Comments
English summary
kangana ranaut supports anushka sharma statement on sunil gavaskar but accuses for selective feminism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X