क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आमिर खान को पुराने बयान पर घेर कंगना रनौत ने कसा तंज, बोलीं- बच्चों को अल्लाह की इबादत...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बार उनके निशाने पर हैं, अभिनेता आमिर खान। जो तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान से मुलाकात के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस मुलाकात पर बहुत से लोगों ने सवाल उठाया है। अब कंगना रनौत ने आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर कर उनपर निशाना साधा है। इस इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की थी और कहा था कि बेशक उनकी पत्नियां हिंदू हैं, लेकिन उनके बच्चे इस्लाम का ही पालन करेंगे। कंगना रनौत की टीम ने सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू को शेयर कर आमिर खान की धर्मनिरपेक्षता को लेकर सवाल किया है।

कंगना बोलीं- ये तो कट्टरपंथी है

कंगना बोलीं- ये तो कट्टरपंथी है

कंगना की टीम ने लिखा है, 'हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम। ये तो कट्टरपंथी है, शादी का परिणाम केवल जीन और संस्कृतियों का ही नहीं बल्कि धर्मों का भी मिश्रण है। बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाएं और कृष्ण की भक्ति भी, ये धर्मनिरपेक्षता है ना?' कंगना की टीम ने अपने इस ट्वीट में आमिर खान को भी टैग किया है। एक अन्य ट्वीट में कंगना ने आमिर खान को टैग करते हुए सवाल पूछा, 'आप तो सबसे ज्यादा टॉलरंट थे, आप कबसे हिंदूइजम के लिये इंटॉलरंट हो गए? हिंदू माताओं की संतानें जिनकी रगों में श्री कृशन और श्री राम का खून बह रहा है, सनातन धर्म, भारतीय सभ्यता, यहां की संस्कृति जिनकी धरोहर है, वो सिर्फ और सिर्फ इस्लाम को फॉलो करेंगे, ऐसा क्यूं?'

Recommended Video

Aamir Khan ने Turkish first lady Emine Erdogan से की मुलाकात, विवाद में घिरे Actor | वनइंडिया हिंदी
आमिर खान और एमीन एर्दोगान की मुलाकात पर विवाद

आमिर खान और एमीन एर्दोगान की मुलाकात पर विवाद

गौरतलब है कि आमिर से मुलाकात पर एमीन ने खुद ट्वीट कर लिखा था, 'दुनिया के जाने-माने भारतीय अभिनेता, फिल्मकार और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबुल में मिलना अच्छा रहा। मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आमिर अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के कुछ हिस्सों में करना चाहते हैं।' इसपर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है 'एर्दोगान खुद के द्वारा नियुक्त नया खलीफा बनने के मिशन पर हैं। वो हमेशा ही भारत विरोधी रहे हैं और तुर्की भारत में चरमपंथ फैलाने के लिए फंडिग करता है। तुर्की हमारे लिए बहुत बड़ा अदृश्य खतरा है। एर्दोगान और उनके किसी भी सहयोगी पर भरोसा नहीं किया जा सकता।' हालांकि, उन्होंने आमिर खान का नाम नहीं लिया है। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मुलाकात का विरोध किया है।

नेपोटिजम पर बेबाकी से बोल रही हैं कंगना

नेपोटिजम पर बेबाकी से बोल रही हैं कंगना

वहीं कंगना रनौत की बात करें तो वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इंडस्ट्री में फैले नेपोटिजम और गैंगिज्म को लेकर अपनी बात रख रही हैं। इसके पहले उन्होंने करण जौहर की फिल्म गुंजन सक्सेना की आलोचना करते हुए कहा था, 'हमें नैशनलिजम की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है। पाकिस्तान से वार वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है। अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जोहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ सेनानी है।'

कंगना की सलामती के लिए घर में हुई पूजा

कंगना की सलामती के लिए घर में हुई पूजा

इस बीच कंगना ने जानकारी दी कि उनकी सलामती के लिए उनकी मां ने पूजा करवाई है। कंगना ने कहा, 'माताजी मेरी सुरक्षा के विषय में चिंतित रहती हैं, इसी के चलते उन्होंने एक लाख पंद्रह हजार महामृतुंजय मंत्र के जाप करवाए, यह कार्यक्रम आज समाप्त हुआ, मैं अपने समस्त परिवार की धन्यवादी हूं। हर हर महादेव काशीविश्वनाथ महाराज की जय।' वर्कफंट की बात करें तो कंगना की आखिरी फिल्म पंगा थी। अब उनकी थलाइवी नामक फिल्म भी आने वाली है। जो जे जयललिता की बायोपिक पर आधारित है।

तुर्की की फर्स्ट लेडी से आमिर खान की मुलाकात पर बोली VHP-'भारत-विरोधी ताकतों के लिए प्यार' तुर्की की फर्स्ट लेडी से आमिर खान की मुलाकात पर बोली VHP-'भारत-विरोधी ताकतों के लिए प्यार'

Comments
English summary
kangana ranaut slams aamir khan over his old statement after meeting with turkey emine erdogan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X