क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना से माफी की मांग पर बोलीं बहन रंगोली, तुम्हे धो-धो कर सीधा किया जाएगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कंगना रनौत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जर्नलिस्ट से बहस पर माफी नहीं मांगेगी। कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर कहा है कि कंगना माफी नहीं मांगेगी बल्कि जरूरत पड़ी तो 'ठीक' कर देंगी। फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक इवेंट के दौरान कंगना एक पत्रकार से भिड़ गई थीं। इस पर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने उनसे माफी की मांग की है। जिस पर रंगोली का जवाब आया है। वहीं फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने मामले पर गिल्ड से माफी मांगी है।

रंगोली ने कहा, माफी नहीं

रंगोली ने कहा, माफी नहीं

कंगना से माफी मांगने की जर्नलिस्ट गिल्ड की मांग पर रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, एक बात का मैं वादा करती हूं, कंगना तो माफी नहीं मांगेगी, मगर वो तुमको धो-धो कर सीधा जरूर करेगी. बस रुको और देखो.. तुमने गलत इंसान से माफी की मांग की है।

<strong>नीतू सिंह ने ऋषि के साथ पहली मुलाकात को बताया 'बहुत बुरा', बोलीं- मेकअप पर कमेंट से होती थी चिढ़</strong>नीतू सिंह ने ऋषि के साथ पहली मुलाकात को बताया 'बहुत बुरा', बोलीं- मेकअप पर कमेंट से होती थी चिढ़

कंगना का पत्रकार से हुआ विवाद

कंगना का पत्रकार से हुआ विवाद

हाल ही में फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना ने पत्रकार से कहा, 'तुम तो हमारे बारे में बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।' इस पर एंटरनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया नामक संस्था ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को एक लेटर लिखा है जिसमें फिल्म को पूरी तरह बायकॉट करने और इसे कोई मीडिया कवरेज नहीं देने की बात कही गई है। इसके साथ ही गिल्ड ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है।

एकता ने माफी मांगी

एकता ने माफी मांगी

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया की मांग के बाद एकता ने सोशल मीडिया पर माफीनामा लिखा है। एकता ने लिखा, हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की एक्टर और पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुई बहस को लेकर कई तरह की बातें हो रही है, यह बहस 7 जुलाई, 2019 को फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के दौरान हुई। इसमें शामिल लोगों ने अपना पक्ष रखा। यह हमारी फिल्म के इवेंट पर हुआ तो हम बतौर प्रोड्यूसर इस घटना के लिए माफी मांगते हैं। हम साफ करना चाहते हैं कि हमारा मकसद किसी का अपमान या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। ऐसे में मीडिया से अनुरोध है कि इस घटना का असर फिल्म बनाने के टीम के प्रयासों पर नहीं पड़ने देना चाहिए।

Comments
English summary
kangana ranaut sister rangoli on entertainment journalists guild apology demand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X