क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रंगोली ने मुंबई पुलिस से कहा सुशांत केस में कंगना का बयान करें रिकॉर्ड, शेयर की Whatsapp पर हुई बातचीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम और मूवी माफिया के मुद्दे पर जमकर बहस हो रही है। इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाए हैं। कंगना का कहना है कि वह सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन पुलिस और कंगना के बीच एक अजीब स्थिति बनी हुई है। एक ओर कंगना का कहना है कि वह अपना बयान अभी तक नहीं दे पाई हैं। कंगना के ट्विटर अकाउंट से व्हॉट्सप पर उनकी बहन रंगोली चंदेल और मुंबई पुलिस के बीच की बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। लेकिन दूसरी ओर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कंगना को पहले ही समन भेजा जा चुका है।

व्हॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया

व्हॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया

कंगना की टीम ने स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है, 'कंगना को अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई समन नहीं भेजा गया है। रंगोली को बीते दो हफ्तों से पुलिस से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं, कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ये उस मैसेज का स्क्रीनशॉट है जिसे रंगोली ने किया है।' इस स्क्रीनशॉट में रंगोली और पुलिस के बीच की बातचीत दिखाई दे रही है। जिसमें रंगोली ने कहा है कि कंगना से आपको जो भी सवाल पूछने हैं, आप पूछ सकते हैं। कंगना अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है। हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहते हैं और हर तरह से मदद करना चाहते हैं।

अब फ्रेश समन भेजेगी पुलिस

अब फ्रेश समन भेजेगी पुलिस

वहीं दूसरी ओर खबर आई है कि मुंबई पुलिस ने 3 जुलाई को ही पूछताछ के लिए कंगना को समन भेज दिया था। पुलिस कंगना के घर पहुंची थी लेकिन वहां वह मौजूद नहीं थीं। जिसके बाद कंगना की स्टाफ की एक महिला से कहा गया कि वह इस बारे में कंगना को बता दें और दी गई तारीख पर पुलिस स्टेशन आने को कहें। लेकिन सूत्रों के अनुसार स्टाफ की इस महिला ने इससे मना कर दिया। फिर पुलिस ने उससे कहा कि कंगना का इमेल एड्रेल और कॉन्टेक्ट डीटेल्स दे, तो महिला ने उसके लिए भी मना कर दिया। अब कहा जा रहा है कि पुलिस कंगना से पूछताछ करने के लिए उन्हें एक और समन भेजेगी।

कंगना ने क्या कहा था?

कंगना ने क्या कहा था?

आपको बता दें कंगना इस समय अपने परिवार के साथ मनाली में हैं। उनकी सोशल मीडिया टीम उनकी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। वहीं कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजा था लेकिन उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वह मनाली में हैं और पुलिस किसी को उनका बयान दर्ज करने के लिए भेज सकती है। लेकिन पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया। आपको बता दें कंगना ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा है कि जो भी कुछ उन्होंने कहा अगर वह उसे साबित नहीं कर पाईं तो अपना पद्मश्री लौटा देंगी।

अनुराग कश्यप ने बताया अपना और तापसी का वो किस्सा, जिसके बाद से नाराज हैं कंगना रनौतअनुराग कश्यप ने बताया अपना और तापसी का वो किस्सा, जिसके बाद से नाराज हैं कंगना रनौत

Comments
English summary
kangana ranaut shared screenshot of whatsapp chat between rangoli and mumbai police on sushant case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X