क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना रनौत ने बताया इसलिए भड़की थी पत्रकार पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में एक पत्रकार से विवाद के चलते काफी चर्चाओं में आ गई। मामले को लेकर सोमवार को उन्होंने कहा कि पत्रकार पर वे यूं ही नहीं भड़की थीं। बल्कि वे पत्रकारों के उस समूह से तंग आ चुकी थी जो उनके द्वारा बॉलीवुड के बड़े लोगों के खिलाफ बोलने को पसंद नहीं करते।

'एक मीडिया गैंग मेरे खिलाफ खड़ा हो गया'

'एक मीडिया गैंग मेरे खिलाफ खड़ा हो गया'

कंगना ने न्यूज एजेंस आईएएनएस से बातचीत में कहा कि- 'यदि आप हाल की मीडिया घटना की बात कर रहे हैं, तो ईमानदारी से मैंने नोट किया कि जब से मैंने बॉलीवुड के कुछ दिग्गजों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है चाहे वह ऋतिक रोशन हो्ं, करण जौहर या कोई और, मुंबई का एक मीडिया गैंग मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है।'

'तंग आ गई हूं इसलिए दी ऐसी प्रतिक्रिया'

'तंग आ गई हूं इसलिए दी ऐसी प्रतिक्रिया'

'बहुत सी गंदी कहानियां हर रोज बताई जाती हैं और वे पिछले दो तीन सालों से चल रही हैं। मैं बस इतना तंग आ गई थी और जो कुछ भी हुआ वह सब उस तरह के दबाव की प्रतिक्रिया थी। ये मुझपर सभी तरह के दुर्भावनापूर्ण आरोपों और मेरे खिलाफ अभियान के कारण हुआ है। अन्यथा, मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छी छवि बनाई हुई है। यहां तक ​​कि मीडिया में भी मेरे बहुत अच्छे दोस्त और कुछ महान सलाहकार हैं।'

पत्रकार से हुई की कंगना की बहस

पत्रकार से हुई की कंगना की बहस

हाल ही में फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से जुड़े एक ईवेंट के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत की एक पत्रकार से बहस हो गई थी। इसके बाद इंस्टाग्राम पर कंगना का एक वीडियो जिसमें उन्होंने मीडिया के एक खेमे के पत्रकारों को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि वे एंटी नेश्नल पत्रकारों के बैन की धमकी से नहीं डरतीं।

'मुफ्त का खाना खाने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच जाते हैं'

'मुफ्त का खाना खाने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच जाते हैं'

विवाद के बाद कंगना का जो वीडियो सामने आया था उसमें वे कह रही थीं कि- 'मैंने एक जर्नलिस्ट को अपने काम की, इवेंट और फिल्म की खिल्ली उड़ाते देखा था। इनके पास कोई तर्क-वितर्क या विचार नहीं हैं, बल्कि ये मुफ्त का खाना खाने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचते हैं। कंगना ने ऐसे पत्रकारों को 50-60 रुपये में बिछ जाने वाला भी बताया था। मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से तुम्हारे घर में चूल्हा जले, इसलिए मुझे बैन करो। मेरे पास किसी भी देशद्रोही के लिए जरा भी सहनशीलता नहीं है।'

यह भी पढ़ें- पत्रकार के साथ बदसलूकी मामले में सोना महापात्रा ने कंगना रनौत को दिखाया आईना

Comments
English summary
Kangana ranaut says that i am attacked by journalists for talking on Bollywood biggies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X