क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगना के मुंबई दफ्तर में BMC ने चलाया बुलडोजर, हाईकोर्ट पहुंचीं अभिनेत्री

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना और मुंबई पुलिस पर बयानबाजी करना अभिनेत्री कंगना रनौत को भारी पड़ गया है, बुधवार को बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के ऑफिस में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों को लेकर पहुंच गई है।

Recommended Video

Kangana Ranaut को Bombay High Court से मिली राहत, BMC के तोड़फोड़ पर लगाई रोक | वनइंडिया हिंदी
BMC के खिलाफ कंगना पहुंचीं HC

BMC के खिलाफ कंगना पहुंचीं HC

कंगना ने भी कार्रवाई की फोटो ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है तो वहीं बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की है, कंगना की ओर से रिजवान सिद्दीकी ने अर्जी दाखिल की, जिस पर जस्टिस एस कथावाला थोड़ी देर में सुनवाई करेंगे।

यह पढ़ें: कंगना रनौत को लेकर दिए बयान पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को मिली धमकी, जानिए पूरा मामलायह पढ़ें: कंगना रनौत को लेकर दिए बयान पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को मिली धमकी, जानिए पूरा मामला

'याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम'

'याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम'

बीएमसी की हरकत पर अभिनेत्री ने Tweet करते हुए लिखा है कि वो हार नहीं मानने वाली हैं, कोई चाहे कुछ भी कर ले, इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' में पहली फिल्म 'अयोध्या' की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।

कंगना ने लिखा-' पाकिस्तान'

कंगना ने लिखा-' पाकिस्तान'

यही नहीं कंगना ने अपने POK वाले बयान को सही बताते हुए कहा कि मैं कभी भी गलत नहीं थी। मेरे दुश्मनों ने ये बार-बार साबित किया है। यही कारण है कि मेरी मुंबई अब पीओके है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लिखा कि डेथ ऑफ डेमोक्रेसी। दफ्तर के अंदर चल रही कार्रवाई की दूसरी फोटो ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा-' पाकिस्तान'। मालूम हो कि कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई आने के लिए फ्लाइट में सवार हो गई हैं, वो करीब 2.30 बजे तक मायानगरी पहुंचेगी।

गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी: कंगना

गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी: कंगना

गौरतलब है कि मुंबई के लिए सवार होने से पहले पहले ट्वीट किया है कि 'मैंने फिल्‍म के जरिए रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को जिया है।' उन्‍होंने कहा कि गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी। आपको बता दें कि कंगना ने कहा था कि उन्हें जान का खतरा है इसलिए उन्‍हें हाल ही में वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। जिसके लिए कंगना ने ने ट्वीट करके गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया था।

यह पढ़ें: 'सामना' ने कंगना रनौत को बताया-देशद्रोही, मेंटल और बेईमान, मोदी सरकार पर भी साधा निशानायह पढ़ें: 'सामना' ने कंगना रनौत को बताया-देशद्रोही, मेंटल और बेईमान, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

English summary
Mumbai: Kangana Ranaut's lawyer files a plea in High Court against the demolition drive by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) at her property. Hearing to take place at 12.30 pm today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X