क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने खिलाफ कानूनी मामलों पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत अक्सर स्पॉटलाइट में बनी रहती हैं। किसी मुद्दे पर उनके बेबाक बयान हों या फिर उनकी फिल्में, कंगना कभी ना कभी सुर्खियों में रहती हैं। कंगना बिना किसी झिझक के अपनी बात रखती हैं। वे अपनी बात रखने में पीछे नहीं हटतीं हैं। इन दिनों, कंगना रनौत अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन में लगी हुई हैं। वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने खिलाफ कानूनी मामलों पर भी बात की।

विवादों की परवाह नहीं- कंगना

विवादों की परवाह नहीं- कंगना

कंगना हाल के सालों में विवादों में भी घिरी हैं, लेकिन वे इनकी परवाह नहीं करती हैं। उनकी मां भी पूछती रहती हैं कि हर समय परेशानी क्यों होती है, फिल्म अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि केवल जब आप सफल होते हैं, तभी लोगों का आपके खिलाफ एक एजेंडा होता है। नहीं तो कोई भी आपकी परवाह नहीं करता है। यही मैं कभी-कभी अपनी मां से कहती हूं।'

ये भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- RSS का अगला एजेंडा दो बच्चों का कानून बनवानाये भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- RSS का अगला एजेंडा दो बच्चों का कानून बनवाना

मैं खुद के लिए खड़ी हुई- कंगना

मैं खुद के लिए खड़ी हुई- कंगना

कंगना ने कहा, 'यही कारण है कि मैं पसंद करती हूं कि मेरी बहन मेरी तरफ से ट्वीट और संदेश साझा करे।' जब ऋतिक ने कंगना के खिलाफ मामला दायर किया था, उस पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने हर लड़ाई अपनी गरिमा के लिए लड़ी है। कंगना ने कहा कि जब ऋतिक ने मुझे एक मानसिक रूप से अस्थिर या चरित्रहीन के रूप में दिखाने की कोशिश की, तब भी मैं खुद के लिए खड़ी हुई।

फिल्म 'पंगा' में दिखाई देंगी कंगना

फिल्म 'पंगा' में दिखाई देंगी कंगना

कंगना रनौत की फिल्म पंजा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसी दिन वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी रिलीज हो रही है। कंगना की फिल्म पंगा ऐसी लड़की की कहानी है जो कबड्डी की नेशनल प्लेयर रही है, लेकिन शादी के बाद पारिवारिक बंधनों में बंध जाती है। ये फिल्म उसके संघर्षों को दर्शाती है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजीये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजी

Comments
English summary
kangana ranaut reacts on court cases against her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X