क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर अब कंगना ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Google Oneindia News

मुंबई। पिछले दिनों 'दगंल' गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने वाले फैसले ने लोगों को चौंका दिया था, बॉलीवुड से लेकर पॉलीटिकल सेलिब्रिटीज तक ने जायरा के फैसले पर कमेंट्स किए थे, कोई उनके फैसले के पक्ष में था तो किसी को जायरा का ये फैसला नागवार गुजरा और उन्होंने उनकी आलोचना भी की, जायरा को लेकर अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी बड़ा बयान दिया है।

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना ने ये कहा

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना ने ये कहा

अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना ने कहा कि ये एक बड़ा कदम है, धर्म आपको मजबूत बनाता है, कोई भी चीज जीवन में पूरी करने के लिए होती है, पूरी यानी सफल और आपको ये लगता है कि आपकी जिंदगी पहले से ही पूरी है (सफल है), तो आपके आसपास और भी बहुत सारे काम हैं, अपने परिवार और दोस्तों की मदद करें, कावेरी सूख रही है. यहां बहुत कुछ है करने को इसलिए काम करें और कोशिश करें और अपने आसपास के माहौल को पूरा करें, किसी भी धर्म की जरूरी मूलभूत आवश्यकता आपको सशक्त बनाना है, न कि आपको अलग करना।

यह पढ़ें: अपने खिलाफ लिखने का आरोप लगा पत्रकार पर बरसीं कंगना, पूछा-इतना घटिया सोच कैसे लेते हो?यह पढ़ें: अपने खिलाफ लिखने का आरोप लगा पत्रकार पर बरसीं कंगना, पूछा-इतना घटिया सोच कैसे लेते हो?

'सीक्रेट सुपरस्टार' ने धर्म के लिए बॉलीवुड छोड़ा

'सीक्रेट सुपरस्टार' ने धर्म के लिए बॉलीवुड छोड़ा

गौरतलब है कि 'सीक्रेट सुपरस्टार' की अभिनेत्री जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करके चौंका दिया था, जायरा ने एक पोस्ट के जरिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया था,उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्हें लगता है कि वो एक्टिंग के कारण अल्लाह से दूर हो रही हैं, जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर एक लंबा सा स्‍टेटमेंट शेयर कर अपने दिल की बात साझा की थी। जायरा ने लिखा था कि 5 साल पहले मैंने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था और उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई, ये जर्नी मेरे लिए आसान नहीं रही है , मैं लगातार 5 सालों से लड़ रही हूं लेकिन अब हिम्मत नहीं है इसलिए मैं बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के ल‍िए तोड़ रही हूं।

एक्टिंग मेरे धर्म के आड़े आ रही है: जायरा

एक्टिंग मेरे धर्म के आड़े आ रही है: जायरा

जायरा ने साफ शब्दों में लिखा था कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं लेकिन वो बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं, नई लाइफस्टाइल में वो फिट नहीं हो पा रही हैं इसी वजह से वो अब थक गई हैं और उन्होंने सिनेमा को छोड़ने का फैसला कर लिया है।

जायरा वसीम के फैसले पर काफी सवाल खड़े हो गए

जायरा वसीम के फैसले पर काफी सवाल खड़े हो गए

जिसके बाद जायरा वसीम के फैसले पर काफी सवाल खड़े हो गए हैं, लोगों ने सोशल मीडिया पर जायरा से सवाल किया है कि क्या कोई आपको डरा रहा है या फिर कुछ और बात है जिसकी वजह से आपने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है, अगर कोई और वजह है तो बताइए, धर्म को बीच में लाकर विवाद ना पैदा कीजिए।

गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' में गीता फोगाट की बचपन की भूमिका निभाने वाली जायरा का कश्मीर की वादियों से निकलकर फिल्मी कैनवस तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्हें फिल्मों में काम करने से उनके माता-पिता ने काफी रोका था क्योंकि उन्हें आज भी लगता था कि फिल्मों में काम करना अच्छी बात नहीं है।

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ

जायरा वसीम का जन्म श्रीनगर में हुआ था। वो आधी कश्मीरी और आधी पंजाबी है। उनकी मां जारका वसीम है और उनके पिता ज़ाहिद वसीम है, ये दोनों ही लोग जम्मू कश्मीर के बैंक में Executive Manager हैं। वो जम्मू कश्मीर स्थित St. Paul's International Academy में पढ़ाई कर रही है, यहीं की प्रिसिंपल ने जायरा के मां-बाप से कहा कि वो जायरा को फिल्मों में जाने से ना रोकें, उसके अंदर काफी प्रतिभा है। तब जाकर उन्हें 'दंगल' फिल्म में काम करने की परमिशन मिली, 'दंगल' फिल्‍म में जायरा ने गीता फोगाट का किरदार निभाया था।

फ्लाइट में हुआ था शारीरिक उत्पीड़न

करीब डेढ़ साल पहले जायरा इसलिए चर्चित हुई थीं जब उन्होंने अपने साथ फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, उनका आरोप था कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की, वो इंसान अपने गंदे इरादों के तहत अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था लेकिन पास बैठे लोगों ने उसे कुछ नहीं कहा और ना ही रोका। वीडियों में जायरा रो रही थीं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल कर रही थीं।

पहले भी रही हैं विवादों की शिकार

पहले भी रही हैं विवादों की शिकार

मात्र दो फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जायरा वसीम कुछ वक्त पहले अपने राज्यवासियों की आलोचना का शिकार हुई थीं क्योंकि राज्य के कुछ लोगों को इस बात पर उन पर गुस्सा आया था कि उन्होंने पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी बुराई की थी।लोगों की नाराजगी देखकर जायरा ने फेसबुक पर माफीनामा भी लिखा था कि यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्‍जती होगी और उनकी बेइज्‍जती हम सबकी बेइज्‍जती होगी।

यह पढ़ें: कर्नाटक का नाटक : सरकार बचाने के लिए बागी विधायकों को दिया गया मंत्री पद का ऑफर लेकिन...यह पढ़ें: कर्नाटक का नाटक : सरकार बचाने के लिए बागी विधायकों को दिया गया मंत्री पद का ऑफर लेकिन...

Comments
English summary
here's what Kangana Ranaut had to say about Zaira Wasim's recent exit from Bollywood, during which the latter cited her religion as the reason to quit films.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X