क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड निर्माताओं ने न्‍यूज चैनलों पर किया मुकदमा तो बोलीं कंगना रनौत- 'मुझ पर भी कर दो केस'

Google Oneindia News

मुंबई। एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड और महाराष्‍ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली एक्‍ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर फिल्‍म इंडस्‍ट्री को कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल हुआ ये कि बॉलीवुड के 34 बड़े निर्माताओं ने रिपब्‍लिक टीवी के अर्णव गोस्‍वामी, प्रदीप भंडारी, टाइम्‍स नाउ के राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ 'गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग' को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा किया है। इसी को लेकर कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। कंगना ने ट्वीट किया, 'बुलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है। #BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।'

बॉलीवुड निर्माताओं ने न्‍यूज चैनलों पर किया मुकदमा तो बोलीं कंगना रनौत- मुझ पर भी कर दो केस

Recommended Video

Sushant Case:दो चैनलों के खिलाफ Bollywood Associations ने Delhi HC में किया मुकदमा | वनइंडिया हिंदी

कंगना ने इसके अलावा बॉलीवुड कलाकारों पर भी टिप्‍पणी की। उन्‍हें एक दूसरे ट्वीट में लिखा "बड़े सितारे ना केवल महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करते हैं बल्कि जवान लड़कियों का शोषण भी करते हैं। वे सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा सितारों को उभरने नहीं देते हैं। वे 50 साल की उम्र में स्कूल किड्स का किरदार निभाना चाहते हैं। अगर उनके सामने कुछ गलत भी हो रहा हो तो वो किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते हैं।" कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा, 'एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी के आधार पर इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है कि तुम मेरे सीक्रेट्स छिपाओ, मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। जबसे मैं पैदा हुई हूं, तब से फिल्मी परिवारों के इन्हीं मुट्ठीभर लोगों को इंडस्ट्री चलाते देख रही हूं। बदलाव कब आएगा।'

आपको बता दें कि विशाल भारद्वाज, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, अनिल कपूर, अजय देवगन जैसे कई बड़े स्‍टार्स एक साथ मिलकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। दिल्ली हाई कोर्ट में केस दायर करने वालों का कहना है कि यह केस इसलिए दायर किया गया है ताकि बॉलीवुड और बॉलीवुड के लोगों के खिलाफ अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना टीका-टिप्पणी करने से रोका जा सके। इसके साथ ही प्राइवेसी के अधिकार में दखल ना देने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

मुंबई की बत्ती गुल, कंगना ने शेयर की संजय राउत और बुलडोजर की तस्वीर,कहा- 'क-क-क......'मुंबई की बत्ती गुल, कंगना ने शेयर की संजय राउत और बुलडोजर की तस्वीर,कहा- 'क-क-क......'

Comments
English summary
Kangana Ranaut Lashes Out at Bollywood Civil Suit Against 'Defamatory' Reporting: 'File a Case on Me Also'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X