क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर थरूर ने क्यों कहा-'काश, हमारे देश की हर महिला कंगना रनौत जैसी सशक्त हो'

Google Oneindia News

Shashi Tharoor responds to Kangana Ranaut's rebuttal: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत इस वक्त सोशल मीडिया की हॉट टॉपिक्स में से एक हैं। ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाली कंगना ने इस वक्त ट्विटर पर मोर्चा खोला हुआ है। वो लगातार शिवसेना, कांग्रेस, संगीतकार, गायक, अभिनेता -अभिनेत्री की बातों पर अपनी टिप्पणी कर रही हैं, इसी क्रम में उन्होंने एक्टर और नेता कमल हासन के एक ट्वीट पर ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिस पर हंगामा मच गया, दरअसल कमल हासन ने अपने ट्वीट में गृहणियों के वेतन की बात की थी।

कंगना ने शशि थरूर के ट्वीट पर दिया ये रिएक्शन

कंगना ने शशि थरूर के ट्वीट पर दिया ये रिएक्शन

उन्होंने Tweet किया था कि गृहणियां दिनभर काम करती हैं ऐसे में उन्हें भी इसके बदले में कुछ मिलना चाहिए, जिस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और Twitter मास्टर कहे जाने वाले शशि थरूर ने सहमति जताई लेकिन कंगना ने शशि थरूर के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दे दिया।

यह पढ़ें: भाग्यश्री ने 7 बार 'मैंने प्यार किया' के लिए सूरज बड़जात्या को किया था मना, 'बोल्ड सीन' पर भी था एतराजयह पढ़ें: भाग्यश्री ने 7 बार 'मैंने प्यार किया' के लिए सूरज बड़जात्या को किया था मना, 'बोल्ड सीन' पर भी था एतराज

 'हिंदुस्तान की हर महिला आप जितनी शक्तिशाली बने'

'हिंदुस्तान की हर महिला आप जितनी शक्तिशाली बने'

उन्होंने लिखा कि हर चीज की कीमत आंकना गलत है, घर की गृहणियां अपने घर की रानी होती हैं, उन्हें पैसा नहीं सिर्फ सम्मान चाहिए। हर चीज को पैसे से तौलना गलत है।

यहां देखें: शशि थरूर का Tweet

'हर महिला आप जितनी शक्तिशाली और मुखर बने'

'हर महिला आप जितनी शक्तिशाली और मुखर बने'

जिस पर शशि थरूर ने कंगना की बातों का समर्थन करते हुए लिखा कि कंगना जी, मैं आपकी बात से सहमत हूं, गृहणियों की जिंदगी में कई चीजें होती हैं, जिन्हें कीमत में नहीं आंका जा सकता लेकिन ये मुद्दा उन चीजों को लेकर नहीं है, हम चाहते हैं कि हर महिला को कुछ ना कुछ वेतन तो मिलना ही चाहिए, उनके काम को पहचान मिलनी चाहिए और मैं चाहूंगा कि हिंदुस्तान की हर महिला आप जितनी शक्तिशाली और मुखर बने।

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बॉयोपिक में व्यस्त हैं कंगना

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बॉयोपिक में व्यस्त हैं कंगना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म 'थलाइवी' में व्यस्त हैं। तमिलनाडु 'क्वीन' से विख्यात जयललिता का रोल निभाने के लिए कंगना ने रात-दिन एक कर दिया है, फिल्म के पोस्टर ने लोगों के दिलों में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता जगा दी है।

 प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

ऐसी खबर है कि कंगना ने फिल्म में जयललिता की तरह दिखने के लिए हॉर्मोन पिल्स की माइल्‍ड डोज का सहारा लिया है, जबकि पोस्टर रिलीज के वक्त कहा गया था कि कंगना ने प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग किया है, हालांकि इस बारे में कंगना की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जबरदस्त है कि आखिर कंगना ने जयललिता की तरह वजन बढ़ाने के लिए क्या किया है? , सभी को कंगना की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

यह पढ़ें:कपिल शर्मा ने लगाया अफवाहों पर विराम, फैंस संग शेयर की Good Newsयह पढ़ें:कपिल शर्मा ने लगाया अफवाहों पर विराम, फैंस संग शेयर की Good News

Comments
English summary
Shashi Tharoor, has responded to actor Kangana Ranaut’s rebuttal to his call for homemaking to be designated a salaried profession.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X