क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MeTooIndia : कंगना का सोनम पर तीखा वार, कहा-बाप नहीं मेहनत मेरी पहचान, होती कौन हो जज करने वाली

Google Oneindia News

Recommended Video

Kangana Ranaut Vs Sonam Kapoor: Sonam's THIS statement makes Kangana ANGRY | FilmiBeat

मुंबई। फैंटम फिल्म्स कंपनी के बंद होने के बाद मशहूर फिल्ममेकर विकास बहल को लेकर काफी बातें हो रही हैं, सबसे चौंकाने वाला बयान विकास बहल की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' से हिंदी सिनेमा की सुपर स्टार बनी कंगना रनाउत ने दिया है। कंगना ने विकास पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनकी कई गंदी हरकतों के बारे में खुलासा किया है। जिस पर पहली प्रतिक्रिया हिंदी सिनेमा की 'खूबसूरत' गर्ल सोनम कपूर आहूजा की ओर से आई, जिसे सुनकर कंगना का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने सोनम के लेकर भी बहुत तीखा बयान दिया है।

सोनम ने दी कंगना पर ये प्रतिक्रिया लेकिन...

सोनम ने दी कंगना पर ये प्रतिक्रिया लेकिन...

दरअसल एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं सोनम कपूर से मी टू अभियान के बारे में पूछा गया तब सोनम कपूर विकास मामले को लेकर कहा कि ये बहुत निराशाजनक है। यह पूछे जाने पर कि वह खुद अगर इस हालात में होती तो कैसे डील करतीं, इस बारे में सोनम ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि वह इस मामले को कैसे डील करतीं।

यह भी पढ़ें: विकास मुझे गलत ढंग से छूते थे, उन्हें तो हर रात एक नई लड़की चाहिए: कंगना ने लगाए फिल्ममेकर पर आरोपयह भी पढ़ें: विकास मुझे गलत ढंग से छूते थे, उन्हें तो हर रात एक नई लड़की चाहिए: कंगना ने लगाए फिल्ममेकर पर आरोप

'कभी-कभी कंगना को गंभीरता से लेना मुश्किल होता है'

'कभी-कभी कंगना को गंभीरता से लेना मुश्किल होता है'

फिर आगे यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि लोग अब ज्यादा से ज्यादा विकास के खिलाफ आवाज उठाएंगे। सोनम ने कंगना का जिक्र करते हुए कहा कि कंगना ने तो उठाई है हालांकि कभी-कभी उनकी बातों को गंभीरता से लेना मुश्किल होता है लेकिन वह मुखर हैं।

सोनम कपूर होती कौन है, मुझे जज करने वाली?

बस यही बात कंगना को नागवार गुजरी और उन्होंने सोनम पर तीखा वार कर दिया। कंगना ने कहा कि सोनम कपूर होती कौन हैं मुझे या किसी भी महिला को जज करने वाली, मैंने अपनी जो भी मी टू स्टोरी शेयर की है, उस पर उन्हें अधिकार किसने दिया कि वो अपनी राय पेश करें और मेरे सही और गलत पर आवाज उठाए, सोनम कपूर के पास क्या लाइसेंस है कि वह कुछ महिलाओं पर यकीन करें और कुछ पर नहीं।

बाप नहीं मेहनत मेरी पहचान: कंगना

बाप नहीं मेहनत मेरी पहचान: कंगना

मैं अपने देश को रिप्रेजेंट करती हूं, मुझे यूथ इन्फ्लुएंसर कहा जाता है, मैंने अपनी पहचान काफी मेहनत और संघर्ष के बाद खुद बनाई है, मैं अपने पिता की वजह ( सोनम कपूर मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं) से नहीं जानी जाती हूं , मेरी अपनी क्रेडिबिलिटी है, सोनम को ना तो ग्रेट एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है और न ही वह अच्छी वक्ता है। ऐसे में इन फिल्मी लोगों को मेरे बारे में ऐसी बातें कहने का अधिकार कौन देता है?

क्या होगा सोनम का रिएक्शन?

क्या होगा सोनम का रिएक्शन?

फिलहाल कंगना के इस तीखे बयान पर सोनम कपूर की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है, फिलहाल सबको यकीन है कि सोनम इस बात का उत्तर जरूर देंगी क्योंकि वो भी चुप बैठने वाली हस्तियों में से नहीं हैं।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने छोड़ा Twitter, यूजर्स ने लिखा-कभी वापस मत आनायह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने छोड़ा Twitter, यूजर्स ने लिखा-कभी वापस मत आना

Comments
English summary
After Sonam Kapoor said that one can’t take Kangana Ranaut’s claims seriously, the Manikarnika actress has hit back at The Zoya Factor, saying that who gave her the right to judge Kangana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X