क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्‍म मणिकर्णिका के विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- लोग मेरे काम से जल रहे हैं

Google Oneindia News

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज होने के बाद भी विवादों में हैं। हाल ही में फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कंगना के उस दावे को चुनौती दी जहां एक्ट्रेस ने फिल्म का 70 फीसदी डायरेक्शन खुद करने की बात कही थी। कंगना फिलहाल पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए थीं और स्विट्जरलैंड में छुट्टियां एंजॉय कर रही थीं। अब कंगना ने चुप्‍पी तोड़ी है। कंगना से जब इन सभी आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'क्रिश का इस तरह एक के बाद एक आरोप लगाना गलत है। मीडिया में बात करने से कुछ नहीं होगा। कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन मणिकर्णिका फिल्म मैंने ही डायरेक्ट की है।' विस्‍तार से जानिए कंगना ने और क्‍या कहा है।

जिंदगी में आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दम पर हूं

जिंदगी में आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दम पर हूं

कंगना ने आगे कहा कि 'जो लोग मेरे काम से जल रहे हैं उनसे मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जिंदगी में आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दम पर हूं। आरोप लगाने और रोने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। जो लोग मेरी तरह जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं उन्हें मुझसे प्रेरणा लेनी चाहिए।'

 क्रिश ने कहा- फिल्म 70 फीसदी मेरी है

क्रिश ने कहा- फिल्म 70 फीसदी मेरी है

इससे पहले डायरेक्टर क्रिश ने कहा, 'फिल्म 70 फीसदी मेरी है। मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी। मुझे नहीं पता था कि कंगना निर्देशन कर रही हैं। सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मुझे इसका पता चला। कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए लेकिन मुझे लगा कि मणिकर्णिका फिल्म मेरे बच्चे की तरह है। रिलीज होने से पहले मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा।'

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन भी कंगना के समर्थन में

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन भी कंगना के समर्थन में

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का रिएक्शन सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि यह बहुत दु:खद है कि क्रिश किस तरह से क्रेडिट पाने के लिए गलत दावा कर रहे हैं। किसे क्या क्रेडिट देना है वह मेरा और स्टूडियो का कलेक्टिव डिसीजन था। हमने संबंधित लोगों को उनके काम के हिसाब से ही क्रेडिट दिया। सब कुछ क्रिएटिव और प्रोडक्शन टीम की सहमति से किया गया। कंगना फिल्म की शुरुआत से लेकर अंत तक फिल्म के साथ खड़ी रहीं और अब उन पर क्रिश का इस तरह आरोप लगाना दुखदाई है। उन्होंने पूरे विवाद को एक मीडिया ट्रायल का रूप दे दिया। साफ जाहिर है कि वे इस तरीके से फिल्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है तो वह कानूनी तरीके क्यों नहीं आजमा रहे? '

Comments
English summary
Kangana Ranaut has broken her silence on the comments made against her by multiple people involved in Manikarnika: The Queen of Jhansi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X