क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनकदुर्गा को ससुराल वालों ने घर से निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में से एक कनक दुर्गा के साथ मारपीट सामने आया था। वहीं, अब कनकदुर्गा के परिवार ने घर में एंट्री पर भी रोक लगा दी है। कनकदुर्गा को अपने पति के घर में दाखिल होने से रोक दिया गया है। फिलहाल, एक संस्था की तरफ से कनकदुर्गा को शेल्टर होम भेजा गया है। वहीं, कनकदुर्गा ने घर में दाखिल ना होने देने के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

Kanaka Durga, who entered Sabarimala Temple, has been asked not to return to her husbands house

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सितंबर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर लगी रोक हटा दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महिलाएं मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकतीं। लगातार प्रदर्शन और विरोध के बावजूद दो महिलाओं कनकदुर्गा और बिंदू ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था, जिसके बाद पूरे केरल में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

ये भी पढ़ें: भाजपा हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही-कमलनाथये भी पढ़ें: भाजपा हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही-कमलनाथ

वहीं, सबरीमाला में दाखिल होने के बाद जब कनकदुर्गा अपने घर पहुंची, तब किसी बात को लेकर सास के साथ कहासुनी हो गई, जिसके बाद सास ने कथित तौर पर कनकदुर्गा के साथ मारपीट की, जिसमें कनकदुर्गा को सिर में चोट आई थी और महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया था।सास के इस बर्ताव और लगातार मिल रही धमकियों के बाद कनकदुर्गा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की थी।

कनकदुर्गा और बिंदु ने रात में अयप्पा मंदिर में प्रवेश के बाद अपने ऊपर हमले होने और जान से मार देने की धमकियां मिलने की बात कही थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं कनकदुर्गा और बिंदू को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया था। सीजेआई रंजन गोगाई ने कहा था कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केरल सरकार की होगी।

Comments
English summary
Kanaka Durga, who entered Sabarimala Temple, has been asked not to return to her husband's house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X