क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साड़ी या सूट में नहीं बल्कि इस ड्रेस में अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति की शपथ लेंगी कमला हैरिस!

नई दिल्ली। अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही कमला हैरिस का ब्लेजर और स्नीकर्स में सादा और सहज पहनावा सत्ता के गलियारों में एक नए तरह के पहनावे का संकेत है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही कमला हैरिस का ब्लेजर और स्नीकर्स में सादा और सहज पहनावा सत्ता के गलियारों में एक नए तरह के पहनावे का संकेत है। आज 20 जनवरी को जो वाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे हैं। लोगों में इस बात को जानने की बेहत उत्सुकता है कि शपथ ग्रहण के दौरान आखिर कमला क्या पहनेंगी?

Kamala Harris

Recommended Video

Joe Biden Oath Ceremony: US के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे बाइडन | वनइंडिया हिंदी

खासकर भारतीयों में इस बात की चर्चा है कि क्या कमला भारत से अपना जुड़ाव होने के चलते साड़ी या सूट में शपथ लेंगी? तो हम आपको बता दें कि इस बात की पूरी संभावना है कि कमला शपथ ग्रहण समारोह में भी ब्लेजर और स्नीकर्स वाली अपनी पोशाक में ही दिखें। 56 वर्षीय कमला पहली महिला, पहली अफ्रीकी-अमेरीकी महिला है जो बुधवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इतिहास रचने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Biden inauguration: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कितने बच्चे हैं? भारतीयों ने सबसे ज्यादा किया सर्च
कमला हैरिस के पहनावे को लेकर अमेरिकी मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं उनके अनुसार कमला उस पहनावे को महत्व देती हैं जो उनके व्यक्तित्व पर सहज लगे। बात अगर उनके वार्डरोब की की जाए तो उनके वार्डरोब में ब्लेजर्स, स्किनी पैंट्स, मोतियों के हार और स्निकर्स होते हैं। एक अमेरिकी अखबार में छपे सुसान ई कैली के ब्लॉग के अनुसार, "उनकी स्टाइल सादा, सुंदर, कड़ी, व्यवसाई महिला वाली और थोड़ी सनकी है।"


वो कहते हैं कि, "कपड़ा उन्हें नहीं पहनता, बल्कि वो कपड़े को पहनती हैं।" उन्होंने कहा कि उनके पहनावे ने सत्ता के गलियारों में एक नए तरह के पहनावे के संकेत दिये हैं। वे कहते हैं कि हैरिस का फैशन सेंस उन दिनों से है जब वह सैन फ्रांसिस्को में वकील थीं। उनके पास तीखे ब्लेजर्स, चूड़ियों और घड़ियों का कलैक्शन था। उन्होंने हमेशा अपनी सादगी को बनाए रखा है फिर चाहे उपराष्ट्रपति के रूप में उनकी उम्मीदवारी के समय की बात की जाए या फिर 3 नवंबर को जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के समय की।"

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि कमला का जो पहनावा हमने पूरे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान देखा, संभवत: कमला उसी पहनावे के साथ शपथ लेने जा रही हैं। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वो भारत से अपना जुड़ाव दिखाने के लिए अपने पहनावे में कुछ परिवर्तन करें।

Comments
English summary
Kamala Harris, sworn in as the first female Vice President of America in this dress, not in a sari or suit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X