क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP उपचुनाव: सिंधिया को कमलनाथ का जवाब- 'मैंने उन्हें नहीं कहा कुत्ता, जनता है गवाह'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। ये चुनाव ही शिवराज सरकार का भविष्य तय करेंगे। जिस वजह से बीजेपी-कांग्रेस ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है। इस बीच कुछ नेताओं के विवादित बयान भी सामने आए। शनिवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया था कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें कुत्ता कहा था। जिस पर अब कमलनाथ ने सफाई दी है।

Recommended Video

Kamal Nath ने अपने Item वाले बयान पर जताया खेद, Scindia के आरोपों को किया खारिज | वनइंडिया हिंदी
Kamal Nath

एक सभा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शनिवार को सिंधिया ने कहा कि मैंने उन्हें अशोक नगर में कुत्ता कहा। इस पर मैं साफ कर रहा हूं कि मैंने कभी उनके लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, ना ही कुत्ता कहा, ना ही कोई और आपत्तिजनक शब्द। अशोक नगर की जनता इस बात का गवाह भी है। ऐसे में सिंधिया झूठ बोल रहे हैं।

क्या था सिंधिया का बयान?
शनिवार को शाढ़ौरा की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी ने मुझे कुत्ता कहा है, तो कमलनाथ जी सुन लीजिए...मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है, मैं जनता की सेवा करता हूं। कुत्ता अपने मालिक और दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे उंगली दिखाएगा, तो कुत्ता काटेगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान की ऐसी गलती, जिसका कांग्रेस बना रही मजाक, देखें वायरल वीडियोज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान की ऐसी गलती, जिसका कांग्रेस बना रही मजाक, देखें वायरल वीडियो

कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोक नगर में आयोजित चुनावी सभा में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिना नाम लिए ज्योतिरादित्य सिंधियो को कुत्ता कहा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक पिल्ले की रक्षा के लिए कुत्ता आगे आ जाता है। उसी तरह से यहां के विधायक को कार्रवाई से बचाने के लिए कुत्ता आ गया था। जब आचार्य प्रमोद ने ये बयान दिया तो सीएम कमलनाथ मंच पर उनके साथ थे। जिस वजह से इस बयान पर विवाद बढ़ गया।

Comments
English summary
Kamal Nath said I never addressed Scindia as dog
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X