क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP: फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ का इस्तीफा, बोले मेरा क्या कसूर था?

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में कई दिनों से सियासी महासंग्राम शुक्रवार को अपने नतीजे पर पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज (20 मार्च) होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। एक पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल लालजी टंडल से मिलने के लिए 1 बजे का समय मांगा है जिसके बाद मैं अपना त्यागपत्र उन्हें सौंप दूंगा। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए थे।

Recommended Video

Madhya Pradesh:CM Kamal Nath देंगे इस्तीफा, सुनिए Press Conference में क्या बोले |वनइंडिया हिंदी
कमलनाथ बोले- मेरी क्या गलती थी?

कमलनाथ बोले- मेरी क्या गलती थी?

पत्रकारवार्ता में शुक्रवार को कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ ने भावुक स्वर में कहा, 15 महीनों में मेरा प्रयास रहा कि हम प्रदेश को नई दिशा दें, प्रदेश की तस्वीर बदलें। मेरा क्या कसूर था? इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी? बीजेपी सोचती है कि मेरे प्रदेश को हराकर के खुद जीत जाएगी। तो वे ऐसा कभी नहीं कर सकतें। बता दें कि इस्तीफे के ऐलान से पहले कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें यह कयास लगाया जा रहा था कि विधानसभा में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चा हो सकती है।

बीजेपी को 15 साल और मुझे सिर्फ 15 महीने मिले

फ्लोर टेस्ट से पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफा देने से बड़ा सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। उन्होंने बीजेपी के 15 साल से तुलना करते हुए कहा कि उन्हें जनता से 5 साल के लिए चुना था, लेकिन उन्हें 15 महीने ही काम करने दिया गया। कमलनाथ ने कहा, बीजेपी को 15 साल मिले थे। आज तक मुझे केवल 15 महीने मिले।

बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी: कमलनाथ

बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी: कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे कहा, ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गुजरे। इन 15 महीनों मे राज्य का हर नागरिक गवाह है कि मैंने राज्य के लिए जन हितैषी कार्य किया। लेकिन बीजेपी को ये काम रास नहीं आए और उसने हमारे खिलाफ निरंतर काम किया। भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ आगे कहते हैं कि बीजेपी पहले दिन से ही षड्यंत्र कर रही है। प्रदेश के साथ धोखा करने वाली बीजेपी को जनता माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना से पीड़ित इटली के नागरिक की मौत, प्रदेश में अब तक 9 लोगों की जांच पॉजिटिव

Comments
English summary
Kamal Nath resign MP Chief Minister post before floor test says what was my fault
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X