क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमलनाथ बने एमपी के सीएम लेकिन जश्न मन रहा यूपी के इस गांव में, जानिए क्यों?

Google Oneindia News

बरेली। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ वैसे तो काफी वक्त से एमपी की राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि उनका एक खास नाता उत्तर प्रदेश से भी है, जिसकी वजह से उनके सीएम बनने की खुशी में उत्तर प्रदेश में भी जश्न मन रहा है। वैसे तो सबको पता है कि कमलनाथ की पैदाइश कानपुर की है लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि कमलनाथ का स्पेशल रिश्ता बरेली के अतरछेड़ी गांव से भी है, जिसकी वजह से यहां के लोग कमलनाथ के लिए खुशियां मना रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं।

कमलनाथ का है बरेली से खास रिश्ता

कमलनाथ का है बरेली से खास रिश्ता

दरअसल कमलनाथ के दादा का घर बरेली के अतरछेड़ी के आंवला तहसील में था, कमलनाथ का पैतृक घर अब भी अतरछेड़ी में मौजूद है, यही नहीं कमलनाथ के पिता डॉ. महेंद्रनाथ का जन्म भी यहीं पर हुआ था और इसी वजह से यहां के निवासी घूम-घूमकर कह रहे हैं, अरे वाह भईया, महेंद्रनाथ का लल्ला तो सीएम बनगओ। कमलनाथ के पिता डॉ. महेंद्रनाथ के तीन भाई थे एक धर्मेंद्रनाथ, दूसरे नरेंद्रनाथ और तीसरे खुद महेंद्रनाथ।

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोए थे कमलनाथ, राजीव-राहुल संग दिया था कंधायह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी के पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोए थे कमलनाथ, राजीव-राहुल संग दिया था कंधा

 दादा केदारनाथ ने गांव को दान किया था अपने पुश्तैनी मकान

दादा केदारनाथ ने गांव को दान किया था अपने पुश्तैनी मकान

दादा केदारनाथ अपने तीनों पुत्रों और पत्नी के साथ सालों पहले गांव से चले गए और कोलकाता में जाकर बस गए थे। गांव में वह गहनों का कारोबार करते थे। गांव से जाते वक्त दादा केदारनाथ अपना पुश्तैनी मकान स्कूल के लिए दान में दे गए थे, इसी वजह से उन्हें लोग भगवान की तरह पूजते हैं और हमेशा उनके परिवार के लिए दुआ मांगते थे। और शायद उन्हीं दुआओं का असर है कि आज कमलनाथ एक राज्य के मुखिया बनने जा रहे हैं।

कमलनाथ का जन्म कानपुर में हुआ

कमलनाथ का जन्म कानपुर में हुआ

मालूम हो कि कमलनाथ का जन्म 18 नवम्बर 1946 को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में हुआ था। देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कमलनाथ ने कोलकाता के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। वो 34 साल की उम्र में वो छिंदवाड़ा से जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे। कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री होंगे।

 23 बड़ी कंपनियों के मालिक

23 बड़ी कंपनियों के मालिक

72 वर्षीय कमलनाथ कांग्रेस के कद्दावर नेता होने के साथ-साथ देश के सबसे अमीर राजनेताओं की सूची में भी आते हैं। कमल नाथ के परिवार में उनकी पत्नी अल्का और दो बेटे हैं। अल्का नाथ से उनकी शादी 27 जनवरी, 1973 में हुई थी। अल्का 11वीं लोकसभा में सांसद रह चुकी हैं। 1996-97 के बीच वो अपने पति के निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से सांसद रही थीं। कमलनाथ और अल्का के दो बेटे हैं, नकुल और बकुल नाथ। कमलनाथ के दोनों बेटे परिवार का बिजनेस देखते हैं, उनके परिवार के सदस्य कुल 23 बड़ी कंपनियों के मालिक या डायरेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट से ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी सारायह भी पढ़ें: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट से ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी सारा

Comments
English summary
Senior Congress leader Kamal Nath will be sworn in as the 18th chief minister of Madhya Pradesh on December 17.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X