क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचे कमलनाथ, बताई ये वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में बड़ी हार का सामने करने वाली कांग्रेस के खेमे में खलबली मची हुई है। तमाम दावों के बावजूद 2014 के मुकाबले इस चुनाव में महज 8 सीटों की बढ़त ही हासिल कर सकी कांग्रेस, जबकि राहुल गांधी को अमेठी की परंपरागत सीट से हार का सामना भी करना पड़ा। राहुल गांधी की हार के साथ-साथ पार्टी की बड़ी हार के बाद तरह-तरह की अटकलों के बीच आज वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई लेकिन मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

CWC की बैठक में शामिल नहीं हुए कमलनाथ

CWC की बैठक में शामिल नहीं हुए कमलनाथ

कमलनाथ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुए तो तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में सीएम कमलनाथ ने बताया कि 26 मई को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, उन्हें विधायकों के साथ बैठक करनी थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी दावा कर रही है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है जबकि सीएम कमलनाथ का कहना है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और वे बहुमत साबित करने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अभी विदेशी मेहमानों को न्योता नहीं- सूत्रये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में अभी विदेशी मेहमानों को न्योता नहीं- सूत्र

बैठक में कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

बैठक में कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी उपस्थित थे। कांग्रेस शासित चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया था।

राहुल गांधी ने की थी इस्तीफे की पेशकश

राहुल गांधी ने की थी इस्तीफे की पेशकश

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के 23 सदस्यों में से केवल चार ने ही चुनावों में जीत दर्ज की जिनमें पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गौरव गोगोई और ए. चेला कुमार शामिल हैं। जबकि इस साल के लोकसभा चुनाव में सीडब्ल्यूसी के सात सदस्यों ने भाग नहीं लिया। आज दिल्ली में हुई इस बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश पर चर्चा होती रही। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे कमेटी ने खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें: संबित पात्रा को हराने के बाद पुरी के सांसद ने लिया ये बड़ा फैसलाये भी पढ़ें: संबित पात्रा को हराने के बाद पुरी के सांसद ने लिया ये बड़ा फैसला

Comments
English summary
Kamal nath didn't attend crucial CWC Meeting held in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X