क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महागठबंधन को लेकर कमल हासन ने दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

चेन्नई। सिनेमा से राजनीति में कदम रखने वाले कमल हासन ने रविवार को अपनी पार्टी की स्थापना की पहली वर्षगांठ पर इस बात का भरोसा जताया है कि आने वाले हर चुनाव में उनकी पार्टी विजयी होगी। उन्होंने अपनी पार्टी मक्कल निधी मैअम को तमिलनाडु की एक टीम बताते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की बी टीम नहीं हूं, बल्कि तमिलनाडु की ए टीम हूं। हम ना सिर्फ 40 सीटें जीतेंगे बल्कि हम 60 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। इस दौरान महागठबंधन को लेकर भी कमल हासन ने बड़ा बयान दिया है।

महागठंबधन से लोग अलग हो जाएंगे

महागठंबधन से लोग अलग हो जाएंगे

कमल हासन ने कहा कि एमएनएम प्रधानमंत्री को बदलने की आवाज को बुलंद करेगी। जहां तक भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की बात है तो यह अपने आप खुल जाएगा, महागठबंधन में शामिल लोग जल्द ही इससे अलग होना शुरू कर देंगे और अलग-अलग गठबंधन करेंगे।

सरकार पर बोला हमला

सरकार पर बोला हमला

हासन ने इस दौरान एआईएडीएमके पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इनसे सवाल पूछते हैं ये लोग उन्हें गोली मार देते हैं। बता दें कि पिछले वर्ष स्टरलाइट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी।

 दिग्गजों का सामना करने के लिए तैयार

दिग्गजों का सामना करने के लिए तैयार

कमल हासन ने इस बात का भरोसा जताया है कि पिछले वर्ष बनी उनकी पार्टी अब भारतीय राजनीति के बड़े दिग्गजों का सामना करने के लिए तैयार है। हम साफ और ईमानदार हैं, हमे ऐसे ही बने रहना है। हमे एक साथ मिलकर जातिवाद को उखाड़ फेंकना है और लोगों के बीच प्राकृतिक समानता को स्थापित करना है। चलिए हमे इस पीढ़ि को सिखाते हैं कि लोकतंत्र का असल मतलब क्या होता है। हासन ने कहा कि तमिलनाडु को बदलने के लिए हमारे पास बहुत कम समय है।

रजनीकांत ने हासन को दी बधाई

रजनीकांत ने हासन को दी बधाई

बता दें कि कमल हासन के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत ने भी राजनीति में आने का ऐलान किया था, लेकिन उन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। रजनीकांत ने कमल हासन को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मक्कल निधी मैयम के नेता ने फैसला लिलया है कि वह चुनाव लड़ेंगे, उनकी पार्टी दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रही है। कमल हासन मेरे प्रिय मित्र हैं, मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं। रजनीकांत ने इससे पहले साफ किया है कि वह 2021 के चुनाव पर ध्यान देंगे।

इसे भी पढ़ें- Pulwama Attack: पीएम मोदी की चेतावनी से घबराए इमरान खान ने की ये अपील

Comments
English summary
Kamal Hassan takes on mahagathbandhan ahead of lok Sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X