क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने को लेकर कमल हासन का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर और राजनातिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने कहा है कि अगर उन्हें तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो वो इसे खुशी से स्वीकार करेंगे। साथ ही मौका मिलने पर वो पूरी ईमानदारी से बतौर सीएम अपने फर्ज को अंजाम देने की कोशिश करेंगे। मंगलवार (15 अक्टूबर) को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 88 वीं जयंती के मौके पर रखे गए एक कार्यक्रम में हासन ने ये बात कही।

Kamal Haasan says will be honest if elected Tamil Nadu Cheif minister

भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम के बारे में बात करते हुए हासन ने कहा, हम हर किसी के दिल में कलाम को ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। बुद्ध और कलाम एक ही व्यक्ति हैं, हम उन्हें अलग मानते हैं। कलाम जब राष्ट्रपति थे तो मुझे उनके साथ तीन घंटे बिताने का मौका मिला, उनकी बातों ने मेरी जिंदगी पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा।

हासन ने कहा, मुझे लगता है कि कलाम का जो जीवन है, उससे हमें सीखना चाहिए। उन्होंने भारत को लेकर जो सपने देखे उन्हें पूरा करने के लिए नौजवानों को राजनीति में आना चाहिए। युवाओं के आने से ही राजनीति में जो गंदगी है, लोग जिस तरह इसे एक खराब नजर से सियासत को देखते हैं वो खत्म होगा। मैं युवाओं का राजनीति में स्वागत करता हूं।

कमल हासन ने जानेमाने एक्टर हैं। उन्होंने 2018 में राजनीति की शुरुआत की थी। हासन अपनी राजनातिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम को तमिलनाडु में द्रमुक और अन्नाद्रमुक के विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं। कमल हासन लगातार द्रमुक और अन्नाद्रमुक पर हमलावर रहते हैं। वहीं दूसरे मुद्दों पर भी वो अपनी राय रखते रहते हैं। हाल ही में अमित शाह के हिन्दी भाषा को लेकर दिए एक बयान पर एतराज जताते हुए कहा था, हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी मातृभाषा हमेशा तमिल है और रहेगी। अगर हिन्दी को थोपा जाएगा तो एक बार फिर भाषा के लिए आंदोलन होगा।

पढ़ें- अयोध्या विवाद: वक्फ बोर्ड के राजीव धवन बोले- सीजेआई की इजाजत से फाड़े दस्तावेज, सीजेआई का जवाब- ठीक

Comments
English summary
Kamal Haasan says will be honest if elected Tamil Nadu Cheif minister
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X