क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमल हासन ने नई पार्टी का किया ऐलान, केजरीवाल ने भी की शिरकत

Google Oneindia News

मदुरै। तमिल सिनेमा के मशहूर कलाकार कमल हासन आज अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया। दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन ने आज रामेश्वरम में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दिया। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम मक्कल नीथि मय्यम रखा है। कमल हासन की पार्टी लॉन्च के मौके पर कमल हासन के साथ मंच पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

LIVE:  मछुआरों से बोले कमल हासन- आपके लिए काम करेंगे

Newest First Oldest First
8:20 PM, 21 Feb

कमल हासन ने अपने राजनीति में आने के पीछे वजह बताया कि प्रदेश की एआईएडीएमके सरकार ने प्रदेश की हालत बिगाड़ रखी है
8:20 PM, 21 Feb

पार्टी लॉन्च से पहले कमल हासन ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के परिजन और मछुआरों से मुलाकात की
8:19 PM, 21 Feb

कमल हासन की पार्टी लॉन्च के मौके पर कमल हासन के साथ मंच पर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।
8:18 PM, 21 Feb

दक्षिण भारत के सुपर स्टार कमल हासन ने पार्टी का नाम मक्कल नीथि मय्यम रखा है
8:17 PM, 21 Feb

रामेश्वरम में कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दिया
11:52 AM, 21 Feb

मदुरै में नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कमल हासने ने कहा कि महात्मा गांधी और 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम मेरे आदर्श हैं और मैं उन्हीं की तरह काम करना चाहता हूं।
9:49 AM, 21 Feb

कमल हासन ने रामेश्वरम के गणेश महल में मछुआरों से भी मुलाकात की और कहा कि आपका काम काफी अहम है, कई सरकारों ने आपसे सिर्फ वादा किया है, हम आपके काम को बचाएंगे और आपके लिए ही काम करेंगे।
9:12 AM, 21 Feb

कमल हासन ने कहा कि कि महान चीजों की शुरुआत साधारण तरीके से होती है, एक महान आदमी के सामान्य घर जाने से अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी।
9:08 AM, 21 Feb

पिछले महीने कमल हासन ने द्रविड़ होने के नाते दक्षिणी राज्यों में एकता की वकालत करते हुए कहा था ‘यह (द्रविड़ होना) हमारी पहचान है और यह दक्षिणी राज्यों को केंद्र के साथ शक्ति देगा।
8:42 AM, 21 Feb

कमल हासन ने अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर का किया दौरा।
8:28 AM, 21 Feb

क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु में एक और सुपरस्टार एक्टर अपने राजनीतिक दल की शुरुआत करने जा रहे हैं, क्या राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने जा रहा है?
8:27 AM, 21 Feb

कमल हासन सुबह 10 बजे पत्रकार वार्ता भी करेंगे फिर लो यहां से वह मदुरई जाएंगे। मदुरई पहुंचकर वह पार्टी की शुरुआत की घोषणा करेंगे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे, यही नहीं केरल के सीएम पिनयारी विजयन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम शाम आठ बजे होगा।
8:11 AM, 21 Feb

उन्होंने बुधवार अपनी यात्रा शुरू होने से पहले लोगों को बताया कि समय की कमी के चलते अब वह कलाम के स्कूल नहीं जाएंगे। हालांकि, तमिलनाडु सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से कमल हासन को एपीजे कलाम स्कूल में आने की इजाजत नहीं दी गई थी। विभाग की ओर से कहा गया है कि स्कूल परिसर में राजनीतिक कार्यक्रम की मनाही है।

Read Also:केजरीवाल की मौजूदगी में कमल हासन करेंगे अपनी पार्टी का ऐलानRead Also:केजरीवाल की मौजूदगी में कमल हासन करेंगे अपनी पार्टी का ऐलान

Comments
English summary
As actor Kamal Haasan prepares to launch his political party Today, many in Tamil Nadu are waiting to see who its other faces will be provided he announces the names. here is live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X