क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कलाम-सैट: इसरो ने लॉन्च किया 1.2 किलो का उपग्रह

विज्ञान मामलों के जानकार पल्लव बागला कहते हैं, "इस सैटेलाइट को हैम रेडियो ट्रांसमिशन (शौकिया रेडियो ट्रांसमिशन) के कम्युनिकेशन सैटेलाइट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

"हैम रेडियो ट्रांसमिशन से आशय वायरलैस कम्युनिकेशन के उस रूप से है जिसका इस्तेमाल गैर-पेशेवर गतिविधियों में किया जाता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पीएसएलवी-सी44, कलाम-सैट
www.isro.gov.in
पीएसएलवी-सी44, कलाम-सैट

भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने गुरुवार देर रात दुनिया के सबसे हल्के उपग्रह - कलाम-सैट वीटू को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया है.

कलाम-सैट को छात्रों ने बनाया है. इसके साथ ही इमेजिंग उपग्रह माइक्रोसैट-आर को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है.

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेन्टर से पीएसएलवी44 लांच व्हिकल के ज़रिए इन दोनों उपग्रहों को लॉन्च किया गया.

इसरो के चेयरमैन डॉ. के सिवन ने लॉन्च के बाद देर रात इस मिशन के सफल होने की घोषणा की. उन्होंने कलाम-सैट बनाने वाले छात्रों को 'स्पेस-किड' कहा और उन्हें इसके लिए बधाई दी.

उन्होंने कहा "इसरो भारतीयों की संपत्ति है. भारत से सभी छात्रों को निवेदन है कि वो अपने विज्ञान के नए आविष्कारों को लेकर हमारे पास आएं. हम उनके उपग्रह लॉन्च करेंगे और हम चाहते हैं कि वो देश को विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ाएं."

कलाम-सैट को चैन्नई स्थित स्पेस एजुकेशन फर्म स्पेस किड्ज़ इंडिया नाम की स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाया है.

https://twitter.com/isro/status/1088503057325801473

डॉ. के सिवन ने कहा, "इस मिशन में कई नई तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. पहली बार इसमें पीएसएलवी-सी44 की पेलोड क्षमता को बढ़ाया गया है."

"भारत के गणतंत्र दिवस के ठीक दो दिन पहले इसका लॉन्च एक बड़ी सफलता है और देश के लिए एक तोहफा है."

इसरो के अध्यक्ष डॉ. के सिवन
Getty Images
इसरो के अध्यक्ष डॉ. के सिवन

प्रोजेक्ट के निदेशक आर हटन ने कहा, "ये पीएसएलवी सी44 का एक और सफल मिशन है. ये इस लॉन्च व्हिकल का 46वां लॉन्च है और अब तक इसे 44 बार सफलता मिली है जो अपने आप में बड़ी कामयाबी है."

उन्होंने कहा, "हमने पीएसएलवी व्हिकल परिवार में कई और नए व्हिकल शामिल किए हैं जिनमें पीएसएलवी-डीएल शामिल है."

उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि माइक्रोसैट-आर का सोलर पैनल अब खुल गया है और काम करने के लिए तैयार है.

आर हटन ने कहा, "परियोजना के निदेशक के रूप में ये मेरा आख़िरी काम है. मैं कह सकता हूं कि यहीं पर मेरा जन्म हुआ है और मैं यहीं पला बढ़ा हूं."

"इसरो के चेयरमैन ने मुझ पर अब एक साधारण से काम की ज़िम्मेदारी सौंपी है- अंतरिक्ष में इंसान को भेजने की. मुझे उम्मीद है कि नियत समय के भीतर हम इस काम में भी सफल होंगे."

प्रोजेक्ट के निदेशक आर हटन
www.isro.gov.in
प्रोजेक्ट के निदेशक आर हटन

आगामी मिशन- गगनयान

डॉ. के सिवन ने इस मौके पर इसरो के आगामी कई मिशनों के बारे में भी एलान किया. उन्होंने कहा कि इसके बाद 6 फरवरी, 2019 को जीसैट31 का ल़ॉन्च होगा जो इन्सैट 4सीआर उपग्रह की जगह लेगा.

उन्होंने कहा, "इसके बाद डीएसएलवी और पीएसएलवी के ज़रिए पूरा किया जाने के लिए जीसैट मिशन होगा."

"हमने एक नया एसएसएलवी- स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हिकल यानी छोटा उपग्रह लॉन्च व्हिकल बनाया है जो इसी साल अपनी पहली उड़ान भरेगा."

"इसके साथ चंद्रयान 2 भी इस साल अप्रैल के आसपास लॉन्च किया जाएगा."

https://twitter.com/DDNewsLive/status/1088500935582638080

डॉ. के सिवन ने कहा, "लेकिन हमारा मुख्य काम अब गगनयान पर है जिस पर हम अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये इसरो के लिए सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है. इसकी ज़िम्मेदारी आर हटन को दी गई है जिन्होंने मुझसे वादा किया है कि दिसंबर 2020 तक इसकी पहली उड़ान होगी जिसके बाद 2021 में इंसान को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा."

"भारतीय सरज़मीन से, भारतीय लॉन्च व्हिकल के ज़रिए, एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजना और वहां उसे कुछ वक्त के लिए रखना हमारा सबसे बड़ा काम है. ये मिशन 2021 में पूरा किया जाएगा."

कलाम-सैट की ख़ासियत

विज्ञान मामलों के जानकार पल्लव बागला कहते हैं, "इस सैटेलाइट को हैम रेडियो ट्रांसमिशन (शौकिया रेडियो ट्रांसमिशन) के कम्युनिकेशन सैटेलाइट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा.

"हैम रेडियो ट्रांसमिशन से आशय वायरलैस कम्युनिकेशन के उस रूप से है जिसका इस्तेमाल गैर-पेशेवर गतिविधियों में किया जाता है."

हालांकि, बीते साल एक अन्य भारतीय छात्र ने ही इससे भी हल्के उपग्रह को बनाया था जिसका वज़न मात्र 64 ग्राम था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kalam Set ISRO launches 1.2 kg satellite
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X