क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ही नहीं, इन बीजेपी नेताओं ने भी खुलेआम उड़ाई हैं कानून की धज्जियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का वीडियो सामने आया, जहां वो नगर निगम के कुछ अधिकारियों की बल्ले से पिटाई करते नजर आए। इस मामले के सामने आते ही हंगामा मच गया। निगमकर्मियों की पिटाई के मामले पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। यही नहीं उन्हें 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आकाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश के इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और भाजपा के दिग्गज नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। हाल के दिनों ये कोई अकेला मामला नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने इस तरह से खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई हैं।

आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मियों को बल्ले से पीटा

पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जब बुधवार को गंजी कंपाउंड स्थित जर्जर मकान तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी। इसी दौरान इंदौर-3 से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय वहां पहुंचे और उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि अगर आप पांच मिनट में यहां से नहीं गए तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। हालांकि, जब निगम कर्मी पीछे नहीं हटे तो आकाश विजयवर्गीय ने अपने हाथ में बल्ला लेकर उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया। वीडियो में नजर आ रहा कि कैसे वो एक क्रिकेट बैट के साथ नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं। उनके पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने दिया ये जवाब </strong>इसे भी पढ़ें:- नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने दिया ये जवाब

VIDEO: विदिशा से भाजपा विधायक लीला जैन ने अधिकारी को धमकाया

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगमकर्मियों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश से ही एक और मामला सामने आया है। इसका भी वीडियो सामने आया है, जिसमें विदिशा के बासौदा से भाजपा की विधायक लीला जैन एक अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए, धमकी देती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विदिशा के जिला पंचायत सभागार में जल संरक्षण, नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर बासौदा विधायक लीना जैन भी शामिल हुईं। इसी दौरान बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपने प्रोटोकॉल के विरुद्ध जाकर कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक को मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया। इसी को लेकर नाराजगी जताते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि यह मेरे अधिकारों का हनन है। उन्होंने अधिकारी को धमकी देते हुए कहा "चौधरी जी आप ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाएंगे।"

गुजरात के बीजेपी विधायक ने महिला को जड़े थे थप्पड़, लात-घूसे

3 जून को गुजरात के अहमदाबाद में भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया, इस वीडियो में बीजेपी विधायक महिला से मारपीट करते नजर आए थे। वीडियो में महिला की चीख साफ सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ। वीडियो क्लिप में एनसीपी महिला समर्थक पर हमला करने वाले बीजेपी विधायक बलराम थवानी थे। इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में भाजपा विधायक उस महिला संग मारपीट कर रहे हैं, जो अहमदाबाद में नरोदा में पानी की आपूर्ति के विरोध में कथित तौर पर शामिल थी। बाद में विवाद बढ़ने पर बीजेपी विधायक ने महिला से माफी मांगते है विवाद को सुलझने की बात कही थी।

भाजपा विधायक चैंपियन पर लगे पत्रकारों से अभद्रता के आरोप, हुई कार्रवाई

भाजपा विधायक चैंपियन पर लगे पत्रकारों से अभद्रता के आरोप, हुई कार्रवाई

उत्तराखंड के भाजपा विधायक प्रणय सिंह चैंपियन पर दिल्ली के उत्तराखंड सदन में पत्रकारों से अभद्रता का आरोप लगा था। 14 जून को सामने आए इस मामले में पार्टी को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पार्टी ने पिछले हफ्ते बीजेपी विधायक पर कार्रवाई का फैसला लिया। उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। चैंपियन पर यह कार्रवाई पत्रकारों से अभद्रता के चलते की गई, साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जिस मकान को बचाने के लिए आकाश ने बल्ला चलाया, उसे BJP सरकार के समय ही मिला था गिराने का आदेश</strong>इसे भी पढ़ें:- जिस मकान को बचाने के लिए आकाश ने बल्ला चलाया, उसे BJP सरकार के समय ही मिला था गिराने का आदेश

Comments
English summary
Kailash Vijayvargiya son Akash Vijayvargiya Not only, these BJP leaders have also misconduct.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X