क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब RSS के विजयादशमी उत्सव में जाएंगे नोबेल शांति पुरस्कार विजेता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी 18 अक्टूबर, 2018 को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे। ये आरएसएस का एक वार्षिक उत्सव होता है जिसमें किसी एक विशिष्ट व्यक्ति को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। ये कार्यक्रम महाराष्ट्र में नागपुर के रेशमीबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा।

kailash
RSS का स्थापना दिवस
आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि बाल अधिकार कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर सरसंघचालक अपना वार्षिक उदबोधन भी देंगे। पिछले साल आरएसएस ने जालंधर के एक दलित सिख धार्मिक नेता संत निर्मल दास महाराज को अपने वार्षिक विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। विजयादशमी उत्सव आरएसएस का साल भर होने वाले कार्यक्रमों में सबसे महत्वपूर्ण रहता है। साल 1925 में आरएसएस के गठन के बाद से ही संघ विजयदशमी को अपने स्थापना दिवस के तौर पर मनाता आ रहा है। पिछले साल इस कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख ने कश्मीर, गोरक्षा और सरकार की नीतियों के बारे में बात की थी। संघ प्रमुख सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की थी।
RSS

बच्चों के साथ RSS
पिछली बार संत निर्मल दास को बुलाने के पीछे आरएसएस का मकसद दलित समुदाय तक पहुंच बनाने के रुप में देखा गया था। इस बार कैलाश सत्यार्थी को आमंत्रित करके संघ ये संदेश देने की कोशिश करेगा कि वो बच्चों के मामलों को लेकर चिंतित है और उसे उनकी फिक्र है। सत्यार्थी बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक हैं, जो बालश्रम को खत्म करने और बच्चों के पुनर्वास और अधिकारों के लिए काम करता है। कैलाश सत्यार्थी को साल 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था। बता दें कि इससे पहले इसी साल संघ के नागपुर मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी हिस्सा लिया था।

Comments
English summary
Kailash Satyarthi to be the chief guest at RSS’ annual Vijayadashami celebration
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X