क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1580 श्रद्धालुओं के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल से फिर शुरू, नाथुला दर्रा खुला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को घोषणा की है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला दर्रा खोल दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में सुषमा स्वराज ने कहा, 'मैंने चीनी विदेश मंत्री से बात की थी कि जब तक पीपल-टू-पीपल संबंध नहीं बढ़ेंगे, तब तक दोनों सरकारों के बीच रिश्ते समृद्ध नहीं हो सकते। मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि यात्रा अब शुरू हो चुकी है।'

1580 श्रद्धालुओं के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल से फिर

सुषमा स्वराज ने कहा कि इस साल करीब 1580 तीरर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करे पाएंगे, जिसमें 18 बैच में 60 श्रद्धालुओं को लिपुलेख दर्रे मार्ग से और 10 बैच में 50 यात्रियों को नाथू ला पास से होकर भेजा जाएगा।

सुषमा स्वराज पिछले माह शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) में शामिल होने के लिए बीजिंग थीं, जहां उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग ई से मुलाकात की थीं। उस दौरान दोनों ही देशों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई थी। पिछले साल डोकलाम गतिरोध के बाद चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रोक लगा दी थी।

सुषमा स्वराज ने चीन के पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि नाथू ला दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा इसी साल एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। इस यात्रा के लिए सलेक्शन प्रोसेस सिस्टम पर रेंडम नंबरिंग के आधार पर होगा। इस पूरे सलेक्शन प्रोसेस में ट्रांसपरेंसी होगी। चार माह की कैलाश मानसरोवर इस साल जून में शुरू होगी। नेपाल और तिब्बत से होकर होने वाली इस यात्रा के लिए हर साल हजारों भारतीय श्रद्धालु इस यात्रा में भाग लेते है।

Comments
English summary
Kailash Mansarovar Yatra resumes via Nathu La: Sushma Swaraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X