क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने आखिरी वक्त में किसे याद करते थे कादर खान, बेटे सरफराज ने बताया

कादर खान अपने आखिरी वक्त में किसे याद करते थे? उनके बेटे सरफराज ने इस बात का खुलासा किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी कॉमेडी, शानदार अभिनय और डायलॉग राइटिंग के जरिए फिल्म जगत में अपना लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान (Kader Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। नए साल की शुरुआत में ही कादर खान अपने फैंस को रुलाकर चले गए। गुरुवार को कनाडा के मीडोवेल कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कादर खान के अंतिम संस्कार में अफगान समाज के भी काफी लोग शामिल हुए। इस दौरान कादर खान के बेटे सरफराज (Sarfaraz Khan) बॉलीवुड के रवैये को लेकर काफी निराश नजर आए। सरफराज ने कहा कि उनके पिता के कनाडा में बसने के बाद फिल्म जगत (Bollywood) ने जिस तरह की उपेक्षा दिखाई, उससे वो काफी दुखी हैं। सरफराज ने यह भी बताया कि अपने आखिरी वक्त में उनके पिता किसे याद करते थे।

'निधन के बाद किसी ने नहीं किया फोन'

'निधन के बाद किसी ने नहीं किया फोन'

कादर खान के बेटे सरफराज ने कहा, 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का अब यही रवैया बन गया है। बॉलीवुड कई कैंपों और वफादारों के बीच बंट गया है। बाहरी होने की सोच रखने वाले लोग किसी की मदद नहीं कर सकते। हमारे पिता ने हमेशा हमें, अपने बेटों को यही समझाया कि कभी किसी से कोई उम्मीद मत रखना। हम इसी विश्वास के साथ बड़े हुए हैं कि जीवन में जो हम चाहते हैं, वो करना चाहिए लेकिन बदले में कुछ वापस मिलने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। यह सब इसलिए भी परेशान करता है, क्योंकि कादर खान के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने भी उनके बेटों को फोन करने की जहमत तक नहीं उठाई। जबकि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिसने मेरे पिता के काफी करीबी रिश्ते थे।'

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 'दोस्तों के सामने ही मुझे पीटता था ब्वॉयफ्रेंड'ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 'दोस्तों के सामने ही मुझे पीटता था ब्वॉयफ्रेंड'

आखिरी वक्त में किसी याद करते थे कादर खान

आखिरी वक्त में किसी याद करते थे कादर खान

सरफराज ने आगे कहा, 'लेकिन एक व्यक्ति, जिसे मेरे पिता सबसे ज्यादा प्यार करते थे वो हैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन) (Amitabh Bachchan)। मैंने अपने पिता से पूछा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा किसे याद करते हैं और उन्होंने तुरंत जवाब दिया बच्चन साब और मैं जानता हूं कि ये प्यार पारस्परिक था। मैं चाहता हूं कि बच्चन साब को पता चले कि मेरे पिता अपने आखिरी वक्त में भी उनके बारे में बातें करते थे।' आपको बता दें कि वो कादर खान ही थे जिन्होंने अपने डायलॉग के जरिए अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के 'एंग्री यंग मैन' की छवि दी। कादर खान ने अमिताभ बच्चन के अलावा 1980 और 1990 के दशक में शक्ति कपूर, डेविड धवन और गोविंदा समेत कई फिल्मी सितारों के साथ काफी फिल्मों में काम किया।

कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कादर खान

कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कादर खान

बेहद गरीब परिवार से आए कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम करने के अलावा सैकड़ों फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे। निधन के बाद कादर खान अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं। हिंदी दैनिक अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, कादर खान ने फिल्मों, विज्ञापनों और डायलॉग राइटिंग के जरिए अपनी मेहनत के बलबूते करीब 69.8 करोड़ की संपत्ति बनाई। कादर खान ने अपने दौर में बॉलीवुड के हर दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया। उन्होंने गंभीर भूमिकाएं भी निभाईं और अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाया भी। कादर खान के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। वो ऐसे अभिनेता थे, जिन्हें डायरेक्टर खुद फिल्में हिट होने का श्रेय देते थे। 1973 में आई फिल्म 'दाग' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले कादर खान ने कई हिट फिल्में दीं।

ये भी पढ़ें- रणवीर से शादी के बाद अब बाकी हैं दीपिका की 3 ख्वाहिशें, जानिए क्याये भी पढ़ें- रणवीर से शादी के बाद अब बाकी हैं दीपिका की 3 ख्वाहिशें, जानिए क्या

Comments
English summary
Kader Khan Son Sarfaraz Upset With Apathy of Bollywood Towards His Father.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X