क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

41 साल बाद सच हुआ तेलंगाना का अलग राज्‍य बनने का सपना

Google Oneindia News

हैदराबाद। देश के नए 29वें राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार बनी है और पार्टी प्रमुख कवलाकुंतला चंद्रशेखर राव को सोमवार को राज्‍य के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में राव के बेटे के टी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव सहित 11 अन्य को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अन्य 9 कैबिनेट मंत्री मोहम्मद महमूद अली, टी राजैया, नयनी नरसिंह रेड्डी, इतेला राजेंद्र, पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी, टी पद्म राव, पी महेन्द्र रेड्डी, जोगू रामन्ना और जी जगदीश रेड्डी हैं।

कैबिनेट में किसी महिला की भागीदारी नहीं है। टीआरएस सूत्रों ने बताया कि इस महीने के अंत तक इसका विस्तार किये जाने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण समारोह विवादों से अछूता नहीं रहा क्योंकि शेष आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नामित एन चंद्रबाबू नायडू इसमें मौजूद नहीं थे।

सूत्रों ने बताया कि तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष नाराज हैं क्योंकि न न तो उन्हें निजी आमंत्रण दिया गया और न ही टेलीफोन कॉल किया गया। यह भी छिपा हुआ नहीं है कि राव और नायडू के बीच कोई मधुर संबंध नहीं है। चुनावी मुकाबले में निजी हमले तक हुए थे।

नायडू आठ जून को शेष आंध्रप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। आगे की स्‍लाइड्स में देखिए इस राज्‍य के बनने की खुशी की कुछ तस्‍वीरें और इससे जुड़ी कुछ और जानकारियों।

41 साल लगे सपने को सच होने में

41 साल लगे सपने को सच होने में

तेलंगाना को अलग राज्य बनने के लिए कई दशकों तक संघर्ष करना पड़ा। इसे अलग राज्य बनाने की मुहिम 1969 में शुरू हुई थी। इस दौरान हुए आंदोलन में पुलिस की फायरिंग से 300 आंदोलनकारी भी मारे गए थे। अब इस आंदोलन की शुरुआत के 41 साल बाद जाकर तेलंगाना अलग राज्य बन सका है।

 1.14 लाख स्‍क्‍वायर में फैला राज्‍य

1.14 लाख स्‍क्‍वायर में फैला राज्‍य

तेंलगाना राज्‍य देश का 13 वां सबसे बड़ा राज्‍य होगा जिसमें हैदराबाद, आदिलाबाद, खम्‍मम, करीमनगर, महबूबनगर, मेडक, नालगोंदा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और वारंगल जिले शामिल हैं।

 वर्ष 2011 की जनगणना की जानकारी

वर्ष 2011 की जनगणना की जानकारी

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 41 प्रतिशत जनसंख्‍या तेलंगाना के हिस्‍से में आई है और यह साढ़े तीन करोड़ है।

मिलेगा गोदावरी और कृष्‍णा नदी का पानी

मिलेगा गोदावरी और कृष्‍णा नदी का पानी

तेलंगाना राज्‍य को कई तरह के प्राकृतिक फायदे मिलेंगे। फायदों के तहत राज्‍य कृष्‍णा नदी का 6 8 प्रतिशत इलाका और गोदावरी नदी का 79 प्रतिशत इलाका कवर करता है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 45 प्रतिशत जंगल तेलंगाना के राज्‍य में आ गए हैं। वहीं हैदराबाद जैसी औद्योगिक नगरी भी तेलंगाना के हिस्‍से में है।

 तेलंगाना से हटाया गया राष्‍ट्रपति शासन

तेलंगाना से हटाया गया राष्‍ट्रपति शासन

इससे पहले, तेलंगाना से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया लेकिन नायडू के मुख्यमंत्री पद संभालने तक शेष आंध्रप्रदेश में यह जारी रहेगा। नरसिम्हन ने तेलंगाना के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कल्याण ज्योति सेनगुप्ता ने नरसिम्हन को शपथ दिलायी। नरसिम्हन तेलंगाना और शेष आंध्रप्रदेश के राज्यपाल होंगे।

 12 बजते ही शुरू हुआ जश्‍न

12 बजते ही शुरू हुआ जश्‍न

रविवार को आधी रात से तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बन गया और अब आज से ये अलग राज्य के रूप में काम करना शुरू कर देगा। रविवार रात 12 बजते ही तेलंगाना का जश्न शुरू हो गया था। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल पड़े और देर रात तक जश्न मनाते रहे।

राष्‍ट्रपति ने भी दी मंजूरी

राष्‍ट्रपति ने भी दी मंजूरी

संसद ने आंध्र प्रदेश को तोड़कर नया राज्य बनाने की मंजूरी 20 फरवरी को दे दी थी, जिसके बाद राष्ट्रपति ने भी आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर मुहर लगाकर तेलंगाना के गठन का रास्ता साफ कर दिया था।

 आगे हो सकती हैं और नियुक्तियां

आगे हो सकती हैं और नियुक्तियां

तेलंगाना राज्य को फिलहाल 44 आईएएस अधिकारी आवंटित किए गए हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने अपने आदेश में इस बात की जानकारी दी है। आदेश में कहा गया है कि अभी जितने अधिकारी तेलंगाना को आवंटित किए गए हैं, वह आखिरी फैसला नहीं है।

 लेकिन फैसला बाकी

लेकिन फैसला बाकी

केंद्र सरकार के द्वारा स्थापित एक कमेटी ने तेलंगाना राज्य के लिए 163 आईएएस अधिकारियों, 112 आईपीएस अधिकारियों और विदेश सेवा के 65 अधिकारी आवंटित करने की सिफारिश की है, लेकिन इन सिफारिशों पर आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है।

Comments
English summary
K Chandrashekhar Rao becomes the first CM of 29th state of India Telangana. Have a look on few important facts related with this 29th baby of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X