क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केसीआर का बड़ा ऐलान, अपने पैतृक गांव के हर परिवार को देंगे 10 लाख रुपये

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि वे चिंतामडाका गांव के 2,000 परिवारों में से प्रत्येक को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये। गौरतलब है कि चिंतामंडाका गांव केसीआर का पैतृक गांव है। मुख्यमंत्री केसीआर ने इसी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि- 'मैंने चिंतामडाका गांव में जन्म लिया है। मैं इस गांव के लोगों का आभारी हूं। प्रति परिवार 10 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। इन पैसों से वे जो चाहें, वो खरीद लें।'

k chandrashekhar rao announces 10 Lakh rupee Each of 2000 Families In his Native Village

कार्यक्रम में शामिल होने गए केसीआर ने यहां के लोगों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। यहां लोगों को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि 'मेरा जन्म सिद्दिपेट जिले के चिंतामडाका गांव में हुआ। इसलिए अपने गांव के लोगों की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। मैं आज यह ऐलान करता हूं कि मेरे गांव चिंतामडाका के हर एक परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए की वित्तीय मदद दी जाएगी। 10 लाख रुपए की राशि से वे कुछ भी खरीद सकते हैं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द से जल्द इस राशि को मंजूरी दे देंगे।

उन्होंने कहा कि गांव के लोग इस पैसों से अपने लिए ट्रैक्टर खेत और खेती की मशीने खरीद सकते हैं। केसीआर की इस स्कीम का फायदा चिंतामंडक गांव के कुल 2000 परिवारों को होगा। बताते चलें कि इस स्कीम के लागू होने से सरकारी राजस्व पर कुल 2000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

इसके अलावा इलाके में पहुंचे केसीआर ने लोगों के साथ खाना खाया और जगह से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने सिद्दीपेट गांव के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये देने की घोषणी की। वहीं रंगानायक टैंक के विकास के लिए उन्होंने 5 करोड़ और सिद्दीपेट विधानसभा की हर पंचायत को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मुस्ताबाद और गुदूर गांव को एक एक करोड़ और दुब्बक गांव को 10 करोड़ देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीन माह के भीतर उनके पैतृक गांव के विकास कार्य पूरा होना चाहिए और वे नवंबर में आकर इसका निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: केसीआर ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, 10 मंत्रियों ने ली शपथ

Comments
English summary
k chandrashekhar rao announces 10 Lakh rupee To each of 2000 Families In his Native Village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X